Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

दिल्ली के ‘रिमोट कंट्रोल’ के लिए नहीं, पंजाबियों के लिए काम कीजिए, भगवंत मान जी: पठानकोट में राहुल गांधी

  • by: news desk
  • 19 January, 2023
दिल्ली के ‘रिमोट कंट्रोल’ के लिए नहीं, पंजाबियों के लिए काम कीजिए, भगवंत मान जी:  पठानकोट में राहुल गांधी

पठानकोट:  पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने आज पठानकोट (पंजाब) में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने कहा,“ देश में बीजेपी ने, आरएसएस ने नफ़रत का माहौल फैला रखा है, हिंसा, नफ़रत और डर का माहौल। एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाने का काम करते हैं, बीच में खाई बनाते हैं, एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाते हैं, एक भाषा बोलने वाले लोगों को दूसरी भाषा बोलने वाले लोगों से लड़ाते हैं और डर फैलाने का काम करते हैं। इनकी सब योजनाएं किसी न किसी को डर पहुचाती हैं और आप यूपीए की कांग्रेस पार्टी की योजनाओं को देखेंगे, हमारी सारी की सारी योजनाएं डर को मिटाने की कोशिश करती हैं। मनरेगा, किसानों का कर्जा माफ, आदिवासी बिल, जवाहर लाल नेहरू अर्बन रिन्युअल मिशन, हरित क्रांति, सफेद क्रांति, जो भी हम करते हैं, हम डर को मिटाने के लिए करते हैं और जो भी ये करते हैं, ये डर फैलाने के लिए करते हैं। इनकी सब योजनाएं आप देखिए ।


उन्होंने कहा,“किसानों की तपस्या- 4 बजे सुबह उनकी तपस्या शुरू होती है। दिन-भर चलती है, बारिश हो, तूफान हो, आंधी हो, किसान तपस्या करता है, देश को भोजन देता है। ज्यादा सवाल नहीं पूछता, बस यही चाहता है कि देश उसकी मदद करे, उसका आदर करे। बाकी लोग बहुत चीजें मांगते हैं, इस देश का किसान कुछ नहीं मांगता।



उन्होंने कहा,“अब बीजेपी ने उनके लिए क्या किया - तीन काले कानून लाए। इन काले कानूनों से किसानों के दिल में डर पैदा हुआ या शांति आई? डर पैदा हुआ न? प्रधान मंत्री बीमा योजना, किसान से पैसा लेते हैं, (जनता ने कहा सब धोखा है) ये देखिए । बीमा के लिए किसान से पैसा लेते हैं, फिर सरकार का पैसा उसमें जोड़ते हैं और मैं पूरे देश में चला हूं, किसी एक किसान ने मुझे नहीं कहा कि भईया, जब हमारा नुकसान हुआ तो हमें बीमा का पैसा मिल गया। तूफान आता है, आंधी आती है, सूखा पड़ता है, किसान के दिल में डर पैदा होता है, उसको कम करने के बजाय बीजेपी उसको बढ़ा देती है, पूरे देश में, हर प्रदेश में।


कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा,“कभी आप इन सड़कों पर, 4 बजे सुबह चलोगे तो आपको इन सड़कों पर युवा 'हुए दिखेंगे। आर्मी के लिए तैयारी करते हैं, नेवी के लिए, एअरफोर्स के लिए, सीआरपीएफ, बीएसएफ के लिए तैयारी करते हैं, रनिंग करते हैं। आपने देखे हैं? देखे हैं न? तिरंगे की रक्षा करना चाहते हैं। सोचते हैं कि सेना में जाएंगे, देश की रक्षा करेंगे और देश हमारी रक्षा करेगा। कैसे रक्षा करेगा पेंशन देकर, 15 साल की सर्विस देकर अगर कोई शहीद हुआ तो उसके परिवार की रक्षा करके। लाखों युवा सपना देखते हैं। अग्निवीर योजना ने इनका डर कम किया या बढ़ाया ( जनता ने कहा- बढ़ाया ) बढ़ाया न? अग्निवीर योजना ने हिन्दुस्तान की सेना को मजबूत किया या कमजोर किया ? ( जनता ने कहा - कमजोर किया है) ये हिन्दुस्तान का हर नागरिक समझता है, ये सेना के सब सिपाही समझते हैं। आज बोल नहीं पा रहे हैं वो अलग बात है, मगर अग्निवीर योजना ने, जो तीन काले कानूनों ने किसानों के साथ किया था, वही अग्निवीर योजना सेना के साथ कर रही है।



उन्होंने कहा,“लुधियाना स्मॉल और मीडियम मैनुफैक्चरिंग का सेन्टर हुआ करता था, चीन से मुकाबला करता था। एक 'मेड इन चाइना' हुआ करता था, दूसरा 'मेड इन लुधियाना' होता था। ऑटो पार्टस, टैक्सटाइल्स, साईकिल, जालंधर में स्पोर्टिंग गुड्स पूरी दुनिया में आप भेजते थे। नोटबंदी ने उनके दिल से डर मिटाया या पैदा किया, (जनता ने कहा- पैदा किया)। गलत जीएसटी ने उनके दिल में डर मिटाया या पैदा किया, (जनता ने कहा- पैदा किया)। तो जहां भी ये योजना लाते हैं, तो इनका लक्ष्य होता है, किसी न किसी को डराओ और उसकी जो तपस्या का फल है, उससे छीनकर हिन्दुस्तान के सबसे बड़े 2-3 अरबपतियों को पकड़ा दो ।



राहुल गांधी ने कहा,“समाज में जब डर पैदा होता है, नफ़रत फैलाना बहुत आसान होता है। अगर किसान के दिल में डर है, आसानी से उसको नफ़रत में बदला जा सकता है। अगर छोटे व्यापारी के दिल में डर है, आसानी से उसको नफ़रत में बदला जा सकता है। तो इनका यही काम है देश में डर फैलाओ और उसको नफ़रत में बदलो। ध्यान उधर करो और हिन्दुस्तान के जो तपस्वी हैं, जो उनका है वो छीनकर सबसे बड़े 2-3 उद्योगपतियों को दे दो। क्यों-क्योंकि उद्योगपति इनकी पार्टी की मार्केटिंग करते हैं।


24 घंटा मीडिया पर आपको नरेन्द्र मोदी जी का चेहरा दिखेगा

उन्होंने कहा,“24 घंटा मीडिया पर आपको नरेन्द्र मोदी जी का चेहरा दिखेगा। कभी टीवी ऑन करके देखो, आपको नरेन्द्र मोदी जी का चेहरा दिखेगा। किसान के सामने जो समस्याएं हैं- महंगाई, खाद की कमी, बीमा योजना की कमियों के बारे में, इनके बारे में आपने मीडिया में कभी चर्चा देखी है? गलत जीएसटी के बारे में, नोटबंदी के बारे में मीडिया में आपने कभी चर्चा देखी है? दिख नहीं सकता, क्योंकि इनका लक्ष्य ... और इनकी गलती नहीं है, जो यहां हैं इनकी गलती नहीं है। जो इन मीडिया हाऊसेज़ को कंट्रोल करते हैं, उनका लक्ष्य सच्चे मुद्दों पर हिन्दुस्तान का ध्यान न चला  जाए, 24 घंटा यही करते हैं। क्यों- क्योंकि आपकी जेब काटी जा रही है। जेबकतरा जब जेब काटता है, सबसे पहले वो अकेला नहीं आता, 2-3 लोग आते हैं। पहला काम क्या करता है वो पहला काम वो आपके ध्यान को कहीं और ले जाएगा और जैसे आपका ध्यान उधर गया, वैसे आपकी जेब काटेगा सही है न? कभी जेबकतरे ने ये तो नहीं कहा भईया, अपनी पॉकेट को देखो, अपने 'बटुए को देखो कभी नहीं कहेगा। कहेगा- देखो, उधर देखो, ऐश्वर्या राय की ओर देखो, शाहरुख खान की ओर देखो, विराट कोहली की ओर देखो, हिन्दू-मुस्लिम की बात करो और जैसे उधर ध्यान गया, फटाक पीछे से जेब कट गई। तो यह कर रहे हैं, ये । जेबकतरा तो 1,000- 2,000-5,000 रुपए चोरी करता है, ये लाखों करोड़ रुपए हिन्दुस्तान की जनता से छीन लेते हैं।



राहुल गांधी ने कहा,“इसलिए हमने ये भारत जोड़ो यात्रा शुरू की महंगाई के खिलाफ, बेरोजगारी के खिलाफ, नफ़रत के खिलाफ हिन्दुस्तान को जोड़ने की यात्रा। आपने इतना प्यार दिया, इतनी मदद की मैं आपको यहां 2 घंटे -3 घंटे बोलूं तब भी नहीं समझा पाऊंगा। आपने कितनी स्ट्रेंथ दी हमें, सड़क पर कोई गिरता था, चोट लगती थी, एकदम आप मदद करते थे। यात्रियों ने हमें कहा कि ढाबों में उनसे कोई पैसा नहीं लेता था। पंजाब के लोग कहते थे, भईया, भारत जोड़ो यात्रा पर हो - हाँ। चलो फ्री में खाना खाओ, हम आपकी मदद करना चाहते हैं। ये सच्चाई है, आपकी । इसको आप मोहब्बत कह लो, इसको आप पंजाबियत कह लो, अलग-अलग नाम हैं, मगर आपने ये दिखाया तो दिल से आपका धन्यवाद करना चाहता हूं।



राहुल गांधी ने कहा,“एक-दो प्रॉब्लम आपने क्रिएट कर दी मेरे लिए, गंभीर प्रॉब्लम क्रिएट कर दी। अब दिल्ली के परांठे से काम नहीं चलने वाला, अब नहीं चलने वाला। वो मक्के की रोटी, सरसों का साग वो दिल्ली वाला नहीं चलेगा, अब। मैं सोच रहा था मैं अपनी माँ के घर जाता हूं, उनको सरसों का साग, मक्के की रोटी बहुत अच्छी लगती है, मैं सोच रहा था, अभी सोच रहा था । उनको बताना पड़ेगा कि ये आपका फेल है, इससे काम नहीं चल रहा है, इसको आप बदलिए, वो पंजाब वाला लाईए। तो आपने इनोवेशन दी है, ( जनता ने कहा- देशी पिज्जा ) देखो देशी पिज्जा, आप किसी का भी मुकाबला कर सकते हो और आपका जीने का तरीका, आपका है। आपके ऊपर चीजें थोपी नहीं जा सकती हैं, आपकी भाषा है, गुरु हैं, आपकी हिस्ट्री है, आपका इतिहास है और ये नया नहीं हैं, ये सदियों से चल रहा है। आपकी जो हिस्ट्री है, जो रास्ता आपके गुरुओं ने दिखाया है, उसका मैं आदर करता हूं, उसके सामने मैं सिर झुकाता हूं और वो मेरा रास्ता भी है और उससे भी मुझे बहुत सीखने को मिलता है, हर रोज सीखने को मिलता है।


दिल्ली के ‘रिमोट कंट्रोल’ के लिए नहीं, पंजाबियों के लिए काम कीजिए, भगवंत मान जी

कांग्रेस सांसद ने कहा,“पिछली मीटिंग में मैंने कहा, पंजाब के चीफ मिनिस्टर के बारे में कहा, उनको कहा कि भगवंत मान पंजाब को रिमोट कंट्रोल से नहीं चलने दीजिए। ये मैंने मामूली बात नहीं कही है। सबसे पहले मैं पंजाब के चीफ मिनिस्टर से कहना चाहता हूं कि आप मेरे साथ लोकसभा में बैठे थे, आप में और  अरविंद केजरीवाल जी में बहुत फर्क है। आपकी मैं रेस्पेक्ट करता हूं, मैं कांग्रेस पार्टी के स्टेज से कह रहा हूं, मगर पंजाब को दिल्ली से नहीं चलाया जाना चाहिए।


राहुल गांधी ने कहा,“ए मैं आपको बताता हूं मैं क्यों कह रहा हूं। एक कार्यकर्ता हैं, सड़क पर, मेरे साथ चल रहे थे। मैंने उनसे पूछा- क्या हो रहा है- कुछ नहीं हो रहा। मैंने कहा- ठीक है, कांग्रेस पार्टी का है। मैं किसी और से चेक करता हूं। सड़क के साईड पर किसान मिले पहले मैंने उनसे खेती के बारे में पूछा, फिर मैंने पूछा- भईया, बताईए ये आम आदमी पार्टी की नई सरकार आई है, इसने क्या किया? उसका जवाब था कि ये रिमोट कंट्रोल सरकार है, मुझे अच्छा नहीं लगा। आम आदमी पार्टी से, कांग्रेस पार्टी पंजाब में लड़ेगी, हम आप (AAP) को हराएंगे, वो अलग बात है, मगर अगर ये एक किसान कहे रिमोट कंट्रोल सरकार है और मैं पूछूं रिमोट कंट्रोल मतलब और वो कहें राघव चड्ढा, मतलब आरसी (RC) तो ये सही बात नहीं है।



कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा,“यहां पर कांग्रेस पार्टी के नेता बैठे हैं। गुजरात में आपका पैसा, गुजरात के चुनाव में इस्तेमाल किया जाए, गुजरात में एडवर्टिजमेंट्स दी जाएं, आपके पैसे से, ये सही नहीं है, ये गलत है। ये पंजाब के लोगों का पैसा है और मैं फिर से कहता हूं कि भगवंत मान जी मुझे अच्छे लगते हैं, मगर पंजाब को पंजाब से चलाना चाहिए।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन