Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बढ़ती मंहगाई को लेकर प्रियंका गांधी का PM मोदी पर निशाना, पूछा- 'आप इधर-उधर की बात न करें, ये बताएं कि ये लूट बंद कब होगी

  • by: news desk
  • 13 July, 2021
बढ़ती मंहगाई को लेकर प्रियंका गांधी का PM मोदी पर निशाना, पूछा- 'आप इधर-उधर की बात न करें, ये बताएं कि ये लूट बंद कब होगी

नई दिल्ली:  बढ़ती मंहगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है|  बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र पर हमलावर है।  पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के बढ़ते दामों के बीच जरूरी वस्तुओं के भी दामों में वृद्धि देखी गई है। इसी को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने PM मोदी पर तंज कसा है। प्रियंका गांधी ने कहा कि आप इधर उधर की बात ना करें, यह बताएं कि यह लूट कब बंद होगी।



अपने ट्वीट में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि,''महंगाई पर सरकार से एक सीधा सवाल

'आप इधर-उधर की बात न करें, ये बताएं कि ये लूट बंद कब होगी।'

रसोई का बजट, खेत की लागत, ढुलाई का खर्च बढ़ने से समाज का हर वर्ग परेशान है और जनता को राहत मिलने तक कांग्रेस पार्टी का सड़कों पर संघर्ष जारी रहेगा।



इससे पहले प्रियंका गांधी ने कहा था,''''महंगाई से:  -किसानों की लागत बढ़ गई।

-आमजनों की रसोई का खर्चा बढ़ गया।

-किराए के दाम बढ़े और माल ढुलाई का भाड़ा बढ़ गया। 




प्रियंका गांधी ने कहा,''क्या ये सरकार वाकई में जनता के बारे में सोचती है? सरकार ने लॉकडाउन करके लोगों की कमाई पर वैसे भी ताला डाला हुआ था, और अब बढ़ती महंगाई और घटती आय: आम लोगों पर दोनों की भयानक मार पड़ रही है। मगर मजाल सरकार इसके बारे में बात कर ले। ऊपर से सरकार के नेता बेफिजूल के वक्तव्य दिए जा रहे हैं।



प्रियंका गांधी ने कहा,'' कांग्रेस महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करती रहेगी। हम जनता की पीड़ा से इत्तेफाक रखते हैं और हम इस सोई सरकार की नींद में तब तक खलल डालते रहेंगे, जब तक वो जनता की परेशानी दूर नहीं करती है।




वही मंगलवार को कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा है कि गलत नीतियों की वजह से महंगाई बढ़ रही है।  वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने कहा,'' महंगाई मांग बढ़ने और लोगों के हाथ में ज़्यादा पैसे होने की वजह से नहीं हुई है। ये महंगाई सरकार की गलत नीतियों और अर्थव्यवस्था के अनुपयुक्त प्रबंधन की वजह से हुई है|




पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने कहा,', “देश में बढ़ी महंगाई के लिए पूरी तरह एनडीए सरकार जिम्मेदार है। मोदी सरकार दिखावा करती हैं कि उन्हें बढ़ती महंगाई की चिंता है, लेकिन उनकी ये चिंता झूठी है। सरकार के इनकार करने से मंहगाई खत्म नहीं हो जाएगी।कांग्रेस पार्टी महंगाई के मुद्दे पर सरकार की घोर लापरवाही की निंदा करती है|



“चिदंबरम ने आगे कहा है, “कांग्रेस की मांग है कि केंद्र पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम तुरंत कम करे। हम मांग करते हैं कि आयात शुल्क की समीक्षा की जाए और आवश्यक आयातित वस्तुओं की कीमतों को रीसेट किया जाए। जरूरी वस्तुओं पर आयात शुल्क घटाया जाए।“





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन