Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

PM मोदी ने मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले की निंदा की, कहा- उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा

  • by: news desk
  • 13 November, 2021
PM मोदी ने मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले की निंदा की, कहा- उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने आज शहीद हुए जवानों और उनके परिजनों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:"मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं उन सैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों को श्रद्धांजलि देता हूं जो आज शहीद हुए हैं। उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।"




केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर के कहा, "मणिपुर के चुराचांदपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हुआ कायर्तापूर्ण हमला बेहद दर्दनाक और निंदनीय है| देश ने सीओ 46 एआर समेत पांच बहादुर जवानों और दो परिवार के सदस्यों को खो दिया है| शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं| जल्द ही दोषियों को के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी|




बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने ट्वीट कर कहा,''मणिपुर के चुराचांदपुर में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राष्ट्र इन वीर सपूतों का सदैव ऋणी रहेगा। ईश्वर शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें|




मणिपुर के चुराचांदपुर में शनिवार को हुए हमले में भारतीय सेना का एक कर्नल, उनकी पत्नी और आठ साल का बेटा तथा असम राइफल्स के चार जवान मारे गए| 13 नवंबर सुबह 11 बजे असम राइफल्स के एक काफिले पर थिंगघाट, मणिपुर में विद्रोहियों द्वारा घात लगाकर हमला किया गया था| हमले में 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी सहित पांच जवानों ने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा दी| घटना में कमांडिंग ऑफिसर की पत्नी और बच्चे की भी जान चली गई|




मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने ट्वीट किया, ’46 एआर के काफिले पर आज हुए कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं जिसमें सीओ और उनके परिवार सहित कुछ जवानों की मौत हो गई है… राज्य बल और अर्धसैनिक उग्रवादियों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं. अपराधियों को न्याय की जद में लाया जाएगा| अधिकारियों ने कहा कि देहेंग क्षेत्र से करीब तीन किलोमीटर दूर घात लगाकर किए गए इस हमले में चार अन्य लोग घायल हो गए| यह घटना म्यांमा सीमा से लगे चुराचांदपुर जिले में हुई| अभी तक किसी उग्रवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है|







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन