Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बीजेपी के नैरेटिव को आगे बढ़ा रही है कोर्ट: ज्ञानवापी मस्जिद फैसले पर बोलीं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती

  • by: news desk
  • 13 September, 2022
बीजेपी के नैरेटिव को आगे बढ़ा रही है कोर्ट:  ज्ञानवापी मस्जिद फैसले पर बोलीं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती

जम्मू: Gyanvapi Mosque Case:  पीडीपी (जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले में वाराणसी कोर्ट के फैसले पर अफसोस जताया है| ज्ञानवापी मस्जिद मामले में वाराणसी कोर्ट के फैसले पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि,'कोर्ट भाजपा के नरेटिव को आगे बढ़ा रही है| 



महबूबा मुफ्ती ने कहा कि,कोर्ट के ज्ञानवापी के निर्णय पर मुझे अफसोस है क्योंकि कोर्ट अपने फैसलों को नहीं मान रही जिसमें उन्होंने 1947 के बाद सारे धार्मिक जगहों की यथास्थिति को बनाए रखने के लिए कहा था। 



जम्मू-कश्मीर पूर्व सीएम व PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि,''कोर्ट भाजपा के नरेटिव को आगे बढ़ा रही है|



गुलाम नबी आजाद के 370 को लेकर दिए गए बयान पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि,''यही भाजपा नागालैंड में अलग संविधान और झंडा दे रही है और उन लोगों से बात कर रही है जिन लोगों ने फौजी गाड़ी को उड़ाया था और हमारे 18 जवान शहिद हुए थे। मेरा मानना है कि (गुलाम नबी) आजाद जी की अपनी राय है|



ज्ञानवापी मस्जिद में पूजा के लिए हिंदू पक्ष की याचिका सुनवाई योग्य: कोर्ट 


वाराणसी की जिला अदालत ने सोमवार को ज्ञानवापी मस्जिद में हिंदू देवताओं की दैनिक पूजा की अनुमति के लिए हिंदू उपासकों के अनुरोध को चुनौती देने वाली अंजुमन समिति की याचिका खारिज कर दी।



 ज्ञानवापी परिसर स्थित मां श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन की मांग को लेकर दायर याचिका को वाराणसी की कोर्ट ने सुनवाई के योग्य माना है|  ज्ञानवापी श्रंगार गौरी विवाद मामले में फैसला सुनाते हुए ज़िला जज ए.के. विश्वेश की एकल पीठ ने कहा कि मामला सुनवाई योग्य है।







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन