Time:
Login Register

अग्निपथ योजना' को वापस नहीं लिया जाएगा: अग्निपथ के ख़िलाफ़ हो रहे प्रदर्शन पर टॉप मिलिट्री अफ़सर

By tvlnews June 19, 2022
अग्निपथ योजना' को वापस नहीं लिया जाएगा: अग्निपथ के ख़िलाफ़ हो रहे प्रदर्शन पर टॉप मिलिट्री अफ़सर

नई दिल्ली:  अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के बीच सेना ने साझा प्रेस वार्ता कर इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। सैन्य मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने साफ कर दिया है कि,''No rollback of Scheme..अग्निपथ योजना वापस नहीं ली जाएगी और यह भी कि सभी भर्तियां इसी स्कीम के तहत होंगी। अग्निपथ को रोल बैक करने जरूरत नहीं, न ही ये वापस होगा।



लेफ्टिनेंट जनरल अरुण पुरी ने कहा,''नहीं,(अग्निपथ) योजना को वापस नहीं लिया जाएगा। इसे वापस क्यों लिया जाए, यह एक प्रगतिशील कदम है| लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि यह योजना काफी विचार-विमर्श करके लाई गई है। 


https://www.thevirallines.net/india-news-all-candidates-will-have-to-give-a-written-pledge-that-they-did-not-indulge-in-any-arson-and-violence-says-defence-ministry-official-on-agnipath-scheme


अरुण पुरी ने कहा,''इस योजना का उद्देश्य युवाओं के जोश-होश के बीच तालमेल बनाना है। उन्होंने कहा कि यह योजना युवाओं के भविष्य के लिए सोच-समझकर उठाया गया कदम है। वहीं सेना ने तीनों सेनाओं में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए तारीखों का एलान कर दिया है। थलसेना ने कहा है कि उसकी भर्ती प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो जाएगी। वहीं वायुसेना की भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी जबकि नौसेना की भर्ती प्रक्रिया 25 जून से शुरू होगी।  



https://www.thevirallines.net/india-news-varun-gandhi-slams-modi-govt-for-continuous-amendment-in-agneepath-scheme-amid-protest




You May Also Like