Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

नरेंद्र मोदी ‘मैच फिक्सिंग’ से चुनाव जीत कर संविधान बदलना चाहते हैं: दिल्ली के रामलीला मैदान में राहुल गांधी

  • by: news desk
  • 31 March, 2024
नरेंद्र मोदी ‘मैच फिक्सिंग’ से चुनाव जीत कर संविधान बदलना चाहते हैं: दिल्ली के रामलीला मैदान में राहुल गांधी

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की देश की राजधानी के रामलीला मैदान में आज, रविवार को मेगारैली हुई। मेगा रैली में विपक्षी गठबंधन का नारा रहा 'तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ'|  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राजधानी के रामलीला मैदान में विपक्ष की मेगा रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3-4 अरबपतियों की मदद से लोकसभा चुनाव का मैच फिक्स कर रहे हैं - यहां तक कि चुनाव शुरू होने से पहले ही दो खिलाड़ियों (CMs) को गिरफ्तार कर लिया गया| मालूम हो कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोनों को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है. केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए मेगा रैली बुलाई गई थी और यह चुनाव से पहले इंडिया ब्लॉक के नेताओं की एक विशाल सभा बन गई।




इंडिया गठबंधन की मेगारैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'आज कल आईपीएल के मैच चल रहे हैं। आप सबने मैच फिक्सिंग शब्द सुना है। जब बेइमानी से एम्पायर पर दबाव डालकर, खिलाड़ियों को खरीदकर मैच जीता जाता है, तो क्रिकेट में इसे मैच फिक्सिंग कहा जाता है। 



लोकतंत्र बचाओ महारैली में श्री गांधी ने कहा, ' हमारे सामने लोकसभा का चुनाव है। हमारी टीम में से मैच शुरू होने से पहले दो खिलाड़ियों ( 2 मुख्यमंत्रियों) को गिरफ्तार करके अंदर कर दिया गया। पीएम मोदी इस चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं। ये जो उनका 400 पार का नारा है वो बिना मैच फिक्सिंग के 180 पार नहीं हो सकता है।'



राहुल गांधी ने कहा, ये चुनाव कोई मामूली चुनाव नहीं बल्कि ये चुनाव हिंदुस्तान को बचाने वाला चुनाव है....संविधान, लोकतंत्र को बचाने वाला चुनाव है|  राहुल गांधी ने कांग्रेस के बैंक खातों को 'फ्रीज' करने का हवाला देते हुए कहा, ''अगर आप विवेकपूर्ण तरीके से वोट नहीं देंगे तो मैच फिक्सर जीत जाएगा।'' राहुल गांधी ने कहा,"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं चाहते कि विपक्ष चुनाव लड़े। चुनाव से ठीक पहले उन्होंने दो मुख्यमंत्रियों को जेल भेज दिया। उन्होंने हमारे सभी खाते फ्रीज कर दिए हैं। आपने चुनाव से ठीक पहले ऐसा क्यों किया? आप ऐसा कर सकते थे।" छह महीने के बाद, छह महीने पहले, ”।



राहुल गांधी ने कहा, "एक भाजपा नेता (सांसद) ने कहा कि बहुमत मिलते ही संविधान बदल दिया जाएगा। यह कोई चूक नहीं थी। यह विचार का परीक्षण करने के लिए था। याद रखें, संविधान लोगों की आवाज है। जिस दिन यह खत्म हो जाएगा, देश खत्म हो जाएगा।''  ये जो संविधान है हिंदुस्तान की जनता की आवाज है। यही इनका (भाजपा) लक्ष्य है। ये सोचते हैं कि धमकाकर और डराकर पुलिस, सीबीआई, ईडी, आईटी के साथ देश चलाया जा सकता है। आप हिंदुस्तान की आवाज को नहीं दबा सकते हो। इस आवाज को कोई नहीं दबा सकता। ये लड़ाई संविधान को बचाने की लड़ाई है।''




राहुल गांधी ने कहा, "चुनाव के समय कांग्रेस के सारे बैंक खाते बंद कर दिए गए हैं। आप ( मोदी) चाहते हो कि विपक्ष चुनाव ना लड़ पाए और इसलिए आपने कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट रद्द किए। ये कैसा चुनाव है.. जहां नेताओं को धमकाया जा रहा है, सरकारें गिराई जा रही हैं और मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला जा रहा है। ये मैच फिक्सिंग करने की कोशिश है, जिसे नरेंद्र मोदी देश के चंद उद्योगपतियों के साथ मिलकर कर रहे हैं।



गांधी ने कहा, '40 साल से सबसे ज्यादा बेरोजगारी हिंदुस्तान में आज है। एक फीसदी लोगों के पास हिंदुस्तान का पूरा का पूरा धन है। ये (भाजपा) संविधान को क्यों मिटाना चाहते हैं? क्योंकि ये आपका धन आपसे छीनना चाहते हैं। अगर आप लोगों ने पूरे दम से वोट नहीं दिया तो इनकी (भाजपा) मैच फिक्सिंग कामयाब हो जाएगी। जिस दिन मैच फिक्सिंग कामयाब हो गई, उस दिन हमारा संविधान खत्म हो जाएगा।





नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि विपक्ष चुनाव न लड़ पाए.  

इसलिए -

 • इलेक्शन कमीशन में अपने लोग बिठाए  

• दो मुख्यमंत्री को जेल में डाला  

• कांग्रेस के बैंक अकाउंट बंद कर दिए 

• न्यायपालिका पर दबाव डाल रहे हैं 

....ये सब इसलिए कि मैच फिक्स हो, संविधान रद्द किया जाए और नरेंद्र मोदी सत्ता में रहें।




राहुल गांधी ने एक ट्वीट में लिखा, "नरेंद्र मोदी ‘मैच फिक्सिंग’ से चुनाव जीत कर संविधान बदलना चाहते हैं। प्लेयर खरीद कर, कैप्टन को डरा कर, अंपायर पर दबाव डाल कर और EVM के दम पर 400 पार का नारा लगा रहे हैं। जबकि हकीकत में सब मिला कर भी वह 180 पार करने की हालत में नहीं हैं। यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, यह देश को बचाने का चुनाव है, संविधान की रक्षा का चुनाव है।







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन