Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

किसी को चोट नहीं आई, उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए: अनजाने में हुई फायरिंग मिसाइल 'PAK' के क्षेत्र में गिरने पर रक्षा मंत्री

  • by: news desk
  • 15 March, 2022
 किसी को चोट नहीं आई, उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए: अनजाने में हुई फायरिंग मिसाइल 'PAK' के क्षेत्र में गिरने पर रक्षा मंत्री

नई दिल्ली: '9 मार्च  2022 को अनजाने में हुई मिसाइल फायरिंग' पर  राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि,'''आज मैं 9 मार्च, 2022 को हुई एक घटना के बारे में जानकारी देना चाहता हूं। यह घटना निरीक्षण के दौरान एक मिसाइल के अनजाने में छोड़े जाने से संबंधित है। नियमित रखरखाव और निरीक्षण के दौरान लगभग 7 बजे गलती से एक मिसाइल को छोड़ दिया गया था| बाद में पता चला कि मिसाइल पाकिस्तान के क्षेत्र में गिरी थी। जबकि इस घटना के लिए हमें खेद है, हमें राहत है कि दुर्घटना के कारण किसी को चोट नहीं आई। सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है, औपचारिक उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।  



सिंह ने कहा,'' इस जांच से दुर्घटना के सही कारण का पता चलेगा। मैं यह भी बताना चाहूंगा कि इस घटना के मद्देनजर संचालन, रखरखाव और निरीक्षण के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं की समीक्षा की जा रही है| हम अपने हथियार प्रणालियों की सुरक्षा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। यदि कोई कमी पाई जाती है तो उसे तत्काल दूर किया जाएगा|



'अनजाने में मिसाइल दागने' पर राजनाथ सिंह ने कहा कि,';;हमारा मिसाइल सिस्टम अत्यंत सुरक्षित है। इसके अलावा हमारी सुरक्षा प्रक्रियाएं और प्रोटोकॉल उच्च स्तरीय हैं और समय-समय पर इसकी समीक्षा की जाती है। हमारे सशस्त्र बल अच्छी तरह से प्रशिक्षित और अनुशासित हैं और ऐसी प्रणालियों को संभालने में अच्छी तरह से अनुभवी हैं|



रक्षा मंत्रालय ने घटना पर क्‍या कहा था

भारत के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘पता चला है कि मिसाइल पाकिस्तान के एक इलाके में गिरी| यह घटना अत्यंत खेदजनक है, राहत की बात है कि कोई जनहानि नहीं हुई|’ बयान में कहा गया, ‘तकनीकी खराबी के कारण नौ मार्च को नियमित रखरखाव के दौरान दुर्घटनावश एक मिसाइल चल गई| भारत सरकार ने दुर्घटनावश मिसाइल चल जाने की घटना को गंभीरता से लिया है और उच्च स्तरीय ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दिए हैं|



घटना पर पाक के व‍िदेश मंत्री ने क्‍या कहा

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को कहा कि भारत से दुर्घटनावश चली मिसाइल के पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरना एक ‘गंभीर मामला’ है, जिसका समाधान नई दिल्ली द्वारा महज ‘सतही सफाई’ देने से नहीं किया जा सकता है| पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कुरैशी ने अपनी जर्मन समकक्ष एनालेना बारबॉक के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की| बयान के मुताबिक कुरैशी ने नौ मार्च को भारतीय मिसाइल द्वारा पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किए जाने की बारबॉक को जानकारी दी|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन