Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

किसान आंदोलन: गाजीपुर बॉर्डर पर पिछले 15 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों को केले और बिस्किट बांट रहा 4 वर्षीय बच्चा रेहान

  • by: news desk
  • 12 December, 2020
किसान आंदोलन: गाजीपुर बॉर्डर पर पिछले 15 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों को केले और बिस्किट बांट रहा 4 वर्षीय बच्चा रेहान

: मोदी सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 17वां दिन है। किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए अपने आंदोलन को तेज करने की बात कही है। इसी के तहत आज किसानोंं ने देशभर में टोल प्लाजा फ्री करने का आह्वान किया है। इसके तहत कई टोल प्लाजा तो फ्री हो गए हैं, वहीं कई जगह पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा।




live update:



-गाजीपुर बॉर्डर: रेहान (4साल) अपने पिता के साथ प्रदर्शन कर रहे किसानों को केले और बिस्किट बांट रहा है। रेहान के पिता, "मेरे पिता एक छोटे किसान हैं। मैं पिछले 15 दिनों से यहां आ रहा हूं और मेरी 20,000 की सैलरी से जितना हो पाता है करता हूं। मेरे पापा ज़रूर मेरे इस काम से खुश होंगे।"




चिल्ला बॉर्डर (दिल्ली-यूपी) ट्रैफिक मूवमेंट के लिए खोला: चिल्ला बॉर्डर (दिल्ली-यूपी) प्रदर्शन कर रहे किसानों ने ट्रैफिक मूवमेंट के लिए खोल दिया है। एक किसान का कहना है, हमारे नेता आज रक्षा मंत्री और कृषि मंत्री से मिले, हमें आश्वासन दिया गया है कि हमारी मांगें पूरी होंगी, इसलिए हमने रास्ता खोला है।



-दिल्ली के सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर) पर एक अस्थायी जिम स्थापित किया गया है। रूपनगर के जसप्रीत सिंह कहते हैं कि यह हमारी दिनचर्या का हिस्सा है इसलिए हमने यहां एक जिम बनाने का फैसला किया। लोग अपनी सुविधा के अनुसार जिम जाते हैं।




दिल्ली पुलिस ने कहा कि चिल्ला और गाजीपुर सीमाएं बंद: किसानों के विरोध के कारण नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली के लिए यातायात के लिए चिल्ला और गाजीपुर सीमाएं बंद हैं। दिल्ली पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे आनंद विहार, डीएनडी, अप्सरा और भोपरा बॉर्डर के माध्यम से दिल्ली आने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें।





-भारत सरकार के द्वार 24 घंटे किसानों के लिए खुले हैं। मैं समझता हूं कि अगर ये किसान आंदोलन माओवादी और नक्सल ताकतों से मुक्त हो जाए, तो हमारे किसान भाई-बहन जरूर समझेंगे कि किसान के ये बिल उनके और देशहित के लिए हैं|सबका विश्वास रहता है कि हमारे लीडर हमारा ध्यान रखेंगे पर शायद यहां ऐसे लीडर हैं ही नहीं। ऐसा डर का माहौल इन नक्सल लोगों ने बना दिया है कि जो किसान नेता असल मुद्दों की बात करना भी चाहते हैं तो किसी में हिम्मत ही नहीं बन पा रही है क्योंकि ये डरा देते हैं: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल




 केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि,''एक किसान के कुछ नेताओं ने इस आंदोलन को हाइजैक कर लिया है। नक्सल-माओवादी ताक़तें जो वहां हावी हो गई हैं...ऐसे में किसानों को समझना पड़ेगा कि ये आंदोलन उनके हाथ से निकल कर इन माओवादी और नक्सल लोगों के हाथ में चला गया है|मने उनकी पुरानी बातों में से निचोड़ निकालकर जो उनके संदेह नज़र आए उस पर एक बहुत अच्छा प्रपोजल दिया लेकिन उस पर भी कोई चर्चा करने को तैयार नहीं है। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि माओवादी और नक्सल उन्हें चर्चा से रोक रहे हैं|




 -केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि,''देशभर में किसान खुश हैं उन्हें दिख रहा है कि नया निवेश आएगा, इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित होगा, रोज़गार के नए अवसर बनेंगे। इन सब अवसरों से माओवादी ताक़तें किसानों को वंचित रखना चाहती हैं|





किसान विरोधी तीन बिल जिस दिन लोकसभा में आए अगर मैं उस दिन लोकसभा में होता तो निश्चित रूप से जिस तरह से अकाली दल ने विरोध किया हनुमान बेनीवाल NDA का पार्ट होते हुए भी इन बिलों का विरोध करता और लोकसभा के अंदर बिलों को फाड़कर फेंक देता|हम कांग्रेस या अन्य दलों के राजनीतिक शिकार नहीं होना चाहते इसलिए हनुमान बेनीवाल यह प्रण लेता है कि बिना किसी लोभ-लालच के किसानों के लिए अगर मुझे संसद की सदस्यता से इस्तीफा भी देना पड़ृा तो वह भी दूंगा: हनुमान बेनीवाल, RLP, राजस्थान 




दिल्ली: हरियाणा के एक किसान प्रतिनिधिमंडल ने कृषि भवन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की।




कल 11 बजे शाहजहांपुर (राजस्थान) से जयपुर-दिल्ली वाला जो रोड है उसे रोकने के लिए हज़ारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर मार्च करेंगे|सभी किसान संगठनों के प्रतिनिधि और अध्यक्ष स्टेज पर 14 तारीख को अनशन पर बैठेंगे। हम अपनी माताओं और बहनों से इस आंदोलन में शामिल होने का आह्वान करते हैं। उनके रहने, ठहरने और टॉयलेट का प्रबंध करने के बाद हम उन्हें इस आंदोलन में शामिल करेंगे: किसान नेता कमल प्रीत सिंह पन्नू




-विगत कुछ दिनों से किसान आंदोलन के नाम पर दिल्ली में जो कुछ भी हो रहा है वो आप भी देख रहे हैं और हम भी। जब आंदोलन की शुरुआत हुई थी तो यही कहा जा रहा था कि हमें MSP लिखित में चाहिए बस MSP की गारंटी दे दीजिए हम आंदोलन वापिस ले लेंगे: बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल



जो उपभोक्ता/कृषक संरक्षण कानून है उसमें साफ लिखा हुआ है खंड पांच में कि हम MSP की गारंटी देते हैं। इसके बाद भी केंद्र सरकार ने कहा कि आप MSP जो चाहते हैं वो लिखित में देने को तैयार हैं|एक और डिमांड थी कि हमें SDM नहीं हाई कोर्ट की आज्ञा मिले। केंद्र सरकार इस पर भी खुशी-खुशी तैयार हो गई। ये समझ से परे है कि कौन किसान हाई कोर्ट जाएगा: बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल



भाजपा बिहार प्रदेश ने यह तय किया है कि हम तीनों कानूनों के समर्थन में पूरे बिहार में रैलियां करेंगे और 38 ज़िलों में हम बड़ी किसानों की रैली और सम्मेलन करेंगे। 243 विधानसभा क्षेत्रों में किसान चौपाल लगाएंगे|इसकी शुरुआत कल बख्तियारपुर से मैं और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद करेंगे और समापन 25 दिसंबर को माननीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के सुशासन दिवस के दिन होगा: बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल




-मैनें किसानों भाइयों को विश्वास दिलाया कि उनका (PM) कोई भी कदम किसानों के हित के खिलाफ नहीं जाएगा। किसानों के किसी भी चिंतन के लिए खुले मन से हमारी सरकार और मंत्री तैयार हैं। मोदी जी ने आजतक जितने फैसले लिए हैं गरीबों के हित और किसानों के हित के लिए, लिए हैं: भाजपा नेता MP महेश शर्मा




-पलवल और जयपुर रोड को जयपुर से आए संगठन आज बंद करेंगे।अंबानी और अडानी के माल पर हम धरना देंगे। जिओ सिम और जिओ फोन का बहिष्कार किया गया है। हरियाणा के टोल फ्री करवाए जाएंगे: दिल्ली बुराड़ी निरंकारी ग्राउंड से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय महासभा प्रेम सिंह गहलावत



-सरकार आंदोलन में अब तक फूट नहीं डाल सकी है, उन्हें(किसानों) कभी खालिस्तानी, कभी पाकिस्तानी कहेंगे। वो किसान हैं और उन्हें पूरे देश का समर्थन हैः संजय राउत, शिवसेना 




उत्तर प्रदेशः किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए वाराणसी के डाफी टोल प्लाजा पर सुरक्षा बल तैनात किया गया है।




अंबाला: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए शंभू बाॅर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। अंबाला के एसपी ने बताया, "हमारे पास इंटेलिजेंस इनपुट थे कि आज संगठित होकर इनकी (किसानों) कूच करने की योजना है जिसके मद्देनज़र इंतजाम किए गए हैं।




उत्तर प्रदेशः अभी तक किसानों का आंदोलन शांतिपूर्ण रहा है और साथ-ही साथ कोई शरारती तत्व किसानों के बीच घुसकर अव्यवस्था न फैलाए, हम इसका भी ध्यान रख रहे हैं। जो लोग अशांति फैलाना चाहते हैं और प्रदर्शन को हिंसात्मक रूप देना चाहते हैं उन पर भी कड़ी नज़र रखी जा रही है: उ. प्र. ADG (कानून-व्यवस्था)




हमने जाँच करने के लिए बल तैनात किया है कि कोई भी बदमाश विरोध में शामिल न हो। हम यह देखने के लिए उपाय कर रहे हैं कि सार्वजनिक आंदोलन प्रभावित न हो। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि असामाजिक तत्व, जो परेशानी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे निपटा जा रहा है:प्रशांत कुमार, यूपी एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर)



-दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर (दिल्ली-यूपी) पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने दिल्ली की तरफ मार्च किया। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि इस मार्च के जरिए हम सरकार को संदेश देना चाहते हैं कि वो हमारी बात सुने।


पीएम मोदी ने कहा, कृषि क्षेत्र और इससे जुड़े अन्य सेक्टर के बीच की दीवारों को हटाया जा रहा है। इन रिफॉर्म्स के बाद किसानों को नए बाज़ार, नए विकल्प और तकनीक का ज़्यादा लाभ मिलेगा। इन सब से कृषि क्षेत्र में ज़्यादा निवेश होगा और इसका सबसे ज़्यादा फायदा देश के किसान को होगा|पहले की नीतियां जो भी रही हों लेकिन आज की नीतियां, ग्रामीण कृषि आधारित अर्थव्यवस्था विकसित करने के लिए बहुत अनुकूल है। नीति और नीयत से सरकार किसानों का हित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है|




रोज़ प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता किसानों की आय दोगुनी करने की बातें करते हैं। लेकिन मोदी जी ने किसानों की दुर्दशा कर दी है। किसान अपने द्वारा पैदा की गई फसल का सही दाम नहीं पा सकता तो फिर ये किस तरह का लोकतंत्र है: सपा नेता नरेश उत्तम



उत्तर प्रदेशः किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए आगरा के खंदौली टोल प्लाजा पर पुलिस सतर्क है। आगरा देहात के एसपी ने बताया, "आगरा जनपद के सभी पांच टोल प्लाजा पर यातायात सामान्य है। कहीं भी टोल प्लाजा बंद कराने या छेड़छाड़ की घटना हमारे संज्ञान में नहीं आई है।"



उत्तर प्रदेशः आगरा टोल प्लाजा समेत यूपी के कई टोल प्लाजा पर नियमित रूप से वाहन चल रहे हैं। आगरा के एएसपी(पश्चिम) ने बताया कि इस रेंज में पांच प्रमुख टोल प्लाजा हैं और यहां हमें किसी किसान द्वारा टोल फ्री करने की कोई सूचना नहीं है। हम प्लाजा पर भी नजर रखे हुए हैं।


कृषि कानूनों के खिलाफ गाज़ीपुर बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं। भारतीय किसान यूनियन से श्यामसुंदर ने बताया, "आज हमने टोल प्लाज़ा पर मुफ्त टोल किया है। सरकार बात करने के लिए तैयार हैं लेकिन कृषि कानून वापस लेने को तैयार नहीं है।




हरियाणाः कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए किसान कुरुक्षेत्र से दिल्ली की तरफ आ रहे हैं। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "हम 6 महीने का राशन साथ लेकर आए हैं। हमारे साथ करीब 1200 ट्रॉली जा रही हैं।"




यूपी गेटः बारिश से भी नहीं हटे किसान, बड़ी संख्या में जुटे हैं प्रदर्शनकारी: बारिश के बाद खुले में लगे टेंट किसानों ने खाली कर दिए, हालांकि उनका हौसला कम नहीं हुआ है। वह किसी भी परेशानी के चलते अपनी मांग से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। बारिश से बचने के लिए किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर तिरपाल लगा लिए हैं। बारिश व ठंड के बाद भी आज बड़ी संख्या में यूपी गेट पर किसान जुटे हैं।



हरियाणाः कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कल देर रात करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा को बंद किया। 




-राजस्थान में आरएलपी के नेता और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल दिल्ली की ओर मार्च शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि हजारों किसान कोठपुतली में मिलेंगे और आगे की कार्रवाई पर चर्चा करेंगे। सरकार को एमएसपी बढ़ानी चाहिए और किसानों की बात सुननी चाहिए।



माओवादी हैं तो सरकार हमें दें, हम खेत में काम कराएंगे: भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से जब पूछा गया कि सरकार कह रही है कि अल्ट्रा लेफ्ट और माओवादियों ने किसानों का आंदोलन हाइजैक कर लिया है तो उन्होंने पूछा कहां हैं माओवादी? अगर सरकार को मिल रहे हैं तो हमें दे दें, हम उनसे खेतों में काम कराएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि हमारे खुफिया तंत्र को उन्हें अब तक तो पकड़ लेना चाहिए था। अगर किसी प्रतिबंधित संस्था का कोई शख्स हमारे आसपास घूम रहा है तो उन्हें जेल में डाला जाए। हमें तो ऐसा कोई शख्स यहां नहीं दिखा, अगर हमें दिखा तो हम उसे यहां से भगा देंगे।




आज रात 12 बजे तक फ्री रहेगा शंभु टोल प्लाजा: शंभु टोल प्लाजा जिसे बीती रात से ही किसानों ने फ्री कर दिया है उसके इंचार्ज रवि तिवारी का कहना है कि यह टोल प्लाजा कल रात 12 बजे से ही फ्री है। कुछ किसान आए थे और अपने आंदोलन के चलते ये टोल फ्री कर दिया। हमें अब तक कोई आदेश नहीं मिला है कि कब तक टोल प्लाजा बंद रखना है लेकिन किसानों का कहना है कि आज रात 12 बजे तक बंद रहेगा।



कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बाॅर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है, प्रदर्शन को देखते हुए बाॅर्डर पर सुरक्षा बल तैनात है। किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।



आंदोलन और मजबूत होगा, कल अमृतसर से ट्रैक्टर निकले। राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से ट्रैक्टर आ रहे हैं। पूरा भारत अब एक साथ है: सुखविंदर सिंह सभरा, किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी पंजाब 




-कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शनकारी आज 17वें दिन भी सिंघु बाॅर्डर पर डटे हुए हैं। 




हरियाणा भी हमारा भाई है उसे भी टोल प्लाज़ा फ्री करने चाहिए साथ ही पूरे देश में ये फ्री होने चाहिए। जब पूरे भारत के संगठन मिलकर फैसला लेंगे तब आने वाले समय में रेलें भी रोक ली जाएंगी: गाजीपुर बॉर्डर से किसान नेता हरिंदर सिंह लखोवाल









आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन