Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ ED ने जारी किया लुकआउट नोटिस

  • by: news desk
  • 06 September, 2021
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ ED ने जारी किया लुकआउट नोटिस

मुंबई: महारहाष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं| मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लुकआउट नोटिस (Lookout Notice) जारी किया। लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद अब अनिल देशमुख देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं| देशमुख पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री रहते 100 करोड़ से ज्यादा की वसूली का आरोप है|




 बता दें कि इस मामले में पांच बार समन भेजने के बावजूद भी अनिल देशमुख प्रवर्तन निदेशालय (ED)के सामने हाजिर नहीं हुए हैं। ईडी का कहना है कि अनिल देशमुख से किसी भी तरह से संपर्क नहीं हो पा रहा है। हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वह कहां पर हैं। 




गौरतलब है कि अनिल देशमुख ने 100 करोड़ वसूली मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी समन के खिलाफ 2 सितंबर को बाम्‍बे हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें उसे रद करने का अनुरोध किया गया था। ये याचिका न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे की एकल पीठ के समक्ष आयी थी लेकिन बिना किसी कारण को बताये उन्‍होंने सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था। न्यायमूर्ति रेवती का कहना था कि सुनवाई के लिए इसे मेरी पीठ के सामने न रखें। अब इस संबंध में दूसरी याचिका सुनवाई करेगी।



बता दें कि सीबीआइ द्वारा भ्रष्टाचार और आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने के मामले में 21 अप्रैल को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने देशमुख और उनके साथियों के खिलाफ जांच शुरू की थी। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार राज्य के गृह मंत्री के रहते हुए, अनिल देशमुख ने कथित तौर पर अपने पद का दुरुपयोग किया और मुंबई पुलिस के बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे के जरिए मुंबई में विभिन्न ‘बार’और रेस्तरां से जबरन 4.70 करोड़ रुपये की वसूली की।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन