Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

नंदकुमार बघेल की गिरफ्तारी पर रोष, अनिल चौधरी ने कहा- लोकतंत्र की हुई हत्या, यूपी के हर जिले में होगा आंदोलन

  • by: news desk
  • 08 September, 2021
नंदकुमार बघेल की गिरफ्तारी पर रोष, अनिल चौधरी ने कहा- लोकतंत्र की हुई हत्या, यूपी के हर जिले में होगा आंदोलन

लखनऊ: 29 अगस्त सन 2021 को बाबू जी का आगमन रायपुर से लखनऊ एयरपोर्ट पर हुआ ,सुबह मुझे एयरपोर्ट पर रिसीव करने जाना था रात में मेरी 11:30 बजे संतोष साहू जी से बातचीत हुई कि सुबह बाबूजी को लखनऊ एयरपोर्ट से रिसीव किया जाएगा, उसके बाद अचानक मेरे पेट में बहुत दर्द होने लगा और मैं इमरजेंसी में एडमिट हो गया फिर संतोष साहू जी बाबू जी को रिसीव करने के बाद वहां से लखनऊ जहां पर मीटिंग का आयोजन किया गया था वहीं पर स्थित मीडिया से इतिहास सम्मत बातचीत की| 



वायरल वीडियों को ‘सामाजिक द्वेष फैलाने‘ का आधार बनाकर जातिवाद से ग्रसित कुछ तथाकथित ब्राम्हण समाज के लोगों ने डी.डी. नगर, रायपुर स्थित थाने में 2 सितम्बर को माननीय नंदकुमार बघेल जी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवायी| पुलिस ने जांच का विषय ना समझ, इतिहास सम्मत तथ्यों को नजरअंदाज कर कुछ तथाकथित ब्राम्हण समाज के लोगों के प्रभाव में आकर एफ.आई.आर. दर्ज कर 86 साल के बुजुर्ग माननीय नंदकुमार बघेल जी को गैर-जमानती धारा 505 (1) बी, 153-ए के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजने का प्रयास कर रही है। 



इस कृत्य की कड़ी निन्दा करते हुए राष्ट्रीय मतदाता जागृति मंच कल्याण संस्था समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने  कहा भारतीय संविधान हर भारतीय को वाक्य अभिव्यक्ति की आजादी देता है, नंदकुमार बघेल जी की गिरफ्तारी से लोकतंत्र की हत्या हुई है। एक तरफ बघेल जी की गिरफ्तारी से एस.सी., एस.टी., ओ.बी.सी. एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को एवं निष्पक्ष आवाजों को भयभीत करने के उद्देश्य से एक बहुत बड़ा षड़यंत्र ब्राम्हणों द्वारा रचा जा रहा है। 



भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव आम्बेडकर द्वारा मिले अधिकारों के तहत एस.सी., एस.टी., ओ.बी.सी. एवं अल्पसंख्यक समुदाय के वर्गो ने ऊंच पदों पर अपना स्थान बनाया है, इस कारण ब्राम्हणों के पेट का पानी हिल रहा है, अगर सभी वर्गो के लोगों ने अपने मौलिक अधिकारों (समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व, भाईचारा, समानता व न्याय) तथा वाक्य अभिव्यक्ति की आजादी के संरक्षण के लिए एकता नहीं दिखाई तो वो दिन दूर नहीं जिस दिन पूरे भारत  में मानव शर्मसार होते नजर आयेगा।



माननीय नंदकुमार बघेल जी की रिहाई नहीं हुई तो प्रदेश भर के हर जिले में आन्दोलन होगा सभी सामाजिक संगठनों ने महामहिम राज्यपाल महोदया एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय तथा माननीय पुलिस महानिदेशक महोदय के नाम माननीय नंदकुमार बघेल जी के समर्थन में पत्र व्यवहार करने का कष्ट किया जाएगा।




बता दें कि,'' छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को गिरफ़्तार किया गया। उन्हें सोमवार ब्राह्मणों के खिलाफ उनकी कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर छत्तीसगढ़ के रायपुर की एक अदालत में पेश किया गया। जहाँ से भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है|



ब्राह्मणों के खिलाफ कथित टिप्पणी मामले में नंद कुमार बघेल (86) पर FIR दर्ज हुई थी| रायपुर की एक अदालत के सामने उन्हें इस मामले में पेश किया गया है| मजिस्ट्रेट जनक कुमार हिडको की बेंच में इस मामले की सुनवाई हुई, जिसके बाद उन्हें 21 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है|



कोर्ट में नंद कुमार बघेल ने कहा था कि मैं जमानत याचिका प्रस्तुत नहीं करूंगा| मैं इस मामले की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक लड़ूंगा| नंद कुमार के वकील गजेंद्र सोनकर ने बताया था,''नंद कुमार बघेल न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय कारागार में रखा गया है। 21 सितंबर की आगामी तारीख़ दी गई है|




क्या है मामला: पिछले महीने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में नंद कुमार बघेल ने ब्राह्मणों पर टिप्प्णी की थी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि अब वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा। हम आंदोलन करेंगे। ब्राह्मणों को गंगा से वोल्गा (रूस की एक नदी) भेजेंगे। क्योंकि ब्राह्मण विदेशी हैं। ब्राह्मण सुधर जाएं या फिर वोल्गा जाने को तैयार हो जाएं।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन