Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी राज्यों के CMs को लिखी चिट्ठी, ऑक्सीजन के लिए मांगा सहयोग

  • by: news desk
  • 24 April, 2021
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी राज्यों के CMs को लिखी चिट्ठी,  ऑक्सीजन के लिए मांगा सहयोग

नई दिल्ली: दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को खत लिखा है और ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए सहयोग मांगा है| अरविंद केजरीवाल ने सभी सीएम को पत्र लिखकर कहा दिल्ली को ऑक्सीजन उपलब्ध कराएं यदि आपके पास अतिरिक्त है।  केजरीवाल ने कहा कि,''हालांकि केंद्र सरकार भी हमारी मदद कर रही है, लेकिन कोरोना की गंभीरता ऐसी है कि सभी उपलब्ध संसाधन अपर्याप्त साबित हो रहे हैं|




दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है| दिल्ली के सर गंगाराम, बत्रा अस्पताल जैसे बड़े अस्पतालों को भी ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है| बत्रा अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डाॅ.सुधांशु ने कहा,''हमारे अस्पताल में दोपहर 2 बजे ऑक्सीजन पूरी तरह से खत्म हो गया है। हमें कोई उम्मीद नज़र नहीं आ रही है क्योंकि पाइपलाइन में भी ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं है। हम इस मुश्किल वक़्त में अपने मरीज़ों के लिए प्रार्थना करते हैं|



बत्रा अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने कहा,''हमें एक दिन में 8,000 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत होती है। हमें 12 घंटे हाथ जोड़ने के बाद 500 लीटर ऑक्सीजन मिली है, अगला 500 लीटर कब मिलेगा पता नहीं? अस्पताल में 350 मरीज़ हैं और 48 मरीज़ ICU में हैं|




लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल(LNJP) के एमडी डाॅ.सुरेश कुमार ने कहा,''कोरोना से होने वाली मौतों के बढ़ने के दो कारण हैं, ज़्यादातर अस्पतालों में रेमडेसिविर की कमी है और दूसरा वायरस का स्ट्रेन पहले से ज़्यादा खतरनाक है। म्यूटेंट स्ट्रेन में ज़्यादा मौतें हो रही हैं, जवान, बच्चों, गर्भवती महिलाओं में ज़्यादा मौतें हो रही हैं| अब वायरस ने ऐसा कोई आयु वर्ग नहीं छोड़ा है जिसमें मौतें नहीं हो रही हैं। ICU बेड की कमी की वजह से मौतें हो रही हैं। ऐसा अनुमान है कि अभी एक-दो हफ़्ते वायरस का पीक रहेगा और उसके बाद ये धीरे-धीरे कम होगा|






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन