Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बलरामपुर: पंचायत चुनाव का थम गया प्रचार, DM-SP ने मतदान कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

  • by: news desk
  • 24 April, 2021
बलरामपुर: पंचायत चुनाव का थम गया प्रचार, DM-SP ने मतदान कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बलरामपुर: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रचार-प्रसार का शोर शराबा 24 अप्रैल आज शाम पांच बजे थम गया। जिले के सभी नौ ब्लॉकों में 26 अप्रैल को 2524 मतदेय स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग कराई जाएगी। जिसमें 15,628 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। जिले में 16,78,774 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर गांव की सरकार चुनेंगे। कोरोना महामारी के चलते पंचायत चुनाव कराने में प्रशासन को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। वोटिंग के दौरान वोटरों को मास्क का प्रयोग कराने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना होगा।


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी बलरामपुर तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान कर्मियों को ब्रीफ कर, निष्पक्षता के साथ चुनाव कराने व COVID19 के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।



जिले में तीसरे चरण के दौरान 26 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम जाएगा। 24 अप्रैल की शाम बजे के बाद उम्मीदवारों को अपने चुनाव का प्रचार-प्रसार करने का मौका नहीं मिलेगा। जिला पंचायत सदस्य की 40 सीटों पर 718 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। नौ ब्लॉकों की 800 ग्राम पंचायतों में प्रधान पदों की तुलना में तीन पदों पर एकल नामांकन है।


वहीं ग्राम प्रधान पद की 797 सीटों पर 5440 उम्मीदवारों के बीच टक्कर है। ग्राम पंचायत सदस्य के 5027 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। क्षेत्र पंचायत सदस्य की 993 सीटों की तुलना में 18 सीटों पर एकल नामांकन होने के चलते उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। बाकी 975 सीटों पर 4443 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा।



सदर ब्लॉक में 2,56,933 वोटर ग्राम प्रधान के 798, ग्राम पंचायत सदस्य के 378 व क्षेत्र पंचायत सदस्य के 595 और हरैया सतघरवा ब्लॉक में 2,18,084 वोटर ग्राम प्रधान के 825, ग्राम पंचायत सदस्य के 611 व क्षेत्र पंचायत सदस्य के 592 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।



तुलसीपुर ब्लॉक में 2,09,367 वोटर ग्राम प्रधान के 817, ग्राम पंचायत सदस्य के 1444 व क्षेत्र पंचायत सदस्य के 650, गैसड़ी ब्लॉक में 2,02,056 वोटर ग्राम प्रधान के 754, ग्राम पंचायत सदस्य के 680 व क्षेत्र पंचायत सदस्य के 645 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।




पचपेड़वा ब्लॉक में 1,80,929 वोटर ग्राम प्रधान पद के 748, ग्राम पंचायत सदस्य के 548 व क्षेत्र पंचायत सदस्य के 444 तथा उतरौला ब्लॉक में 1,38,972 वोटर ग्राम प्रधान के 425, ग्राम पंचायत सदस्य के 220 व क्षेत्र पंचायत सदस्य के 315 उम्मीदवारों को वोट देकर गांव की सरकार चुनेंगे।



गैड़ास बुजुर्ग ब्लॉक में 1,30,186 वोटर ग्राम प्रधान के 279, ग्राम पंचायत सदस्य के 503 व क्षेत्र पंचायत सदस्य के 337, श्रीदत्तगंज ब्लॉक में 1,48,644 वोटर ग्राम प्रधान के 385, ग्राम पंचायत सदस्य के 442 व क्षेत्र पंचायत सदस्य के 401 और रेहरा बाजार ब्लॉक के 1,93,603 वोटर ग्राम प्रधान के 509, ग्राम पंचायत सदस्य के 201 व क्षेत्र पंचायत सदस्य के 464 उम्मीदवारों को वोटिंग करेंगे।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन