Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बैठक में केजरीवाल ने PM मोदी से पूछा- अगर कोई राज्य दिल्ली के कोटे का ऑक्सीजन रोक लें तो किस मंत्री से बात करूं, केंद्र ने कहा- राजनीति खेल रहे हैं CM

  • by: news desk
  • 23 April, 2021
बैठक में केजरीवाल ने PM मोदी से पूछा- अगर कोई राज्य दिल्ली के कोटे का ऑक्सीजन रोक लें तो किस मंत्री से बात करूं, केंद्र ने कहा- राजनीति खेल रहे हैं CM

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविद -19 स्थिति पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की|  बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात रखी और  उन्‍होंने देश की राजधानी के अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन की कमी की ओर ध्‍यान आकर्षित किया| केंद्र सरकार ने बाद में आरोप लगाया कि केजरीवाल इस प्‍लेटफार्म का इस्‍तेमाल राजनीति करने और झूठ फैलाने के लिए कर रहे हैं|



केजरीवाल के भाषण पर केंद्र सरकार ने कहा कि दिल्ली के सीएम ने इस मंच का इस्तेमाल राजनीति खेलने के लिए किया। सरकार ने कहा कि सीएम ने जानबूझकर वैक्सीन की कीमत पर झूठ बोला। केजरीवाल ये पहले से जानते हैं कि केंद्र अपने पास वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं रखता है और सभी खुराकें राज्य सरकारों को दी जाती हैं।



सरकारी सूत्रों का कहना है कि दिल्ली के सीएम ने इस मंच का इस्तेमाल राजनीति खेलने के लिए किया। सूत्रों ने कहा कि सीएम ने जानबूझकर वैक्सीन की कीमत पर झूठ बोला। सूत्रों ने कहा कि केजरीवाल ये पहले से जानते हैं कि केंद्र अपने पास वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं रखता है और सभी खुराकें राज्य सरकारों को दी जाती हैं।



सरकारी सूत्रों ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने एयरलिफ्ट के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाने की बात कही लेकिन वो नहीं जानते कि ये काम पहले से किया जा रहा है। सूत्रों ने आगे बताया कि केजरीवाल ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस को लेकर बात की लेकिन रेलवे सूत्रों ने बताया कि उन्होंने इसके बार रेलवे से कोई बात नहीं की। इसके अलावा सूत्रों ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल नए निचले स्तर पर गिर गए हैं। उनका पूरा भाषण किसी समाधान के लिए नहीं बल्कि राजनीति खेलने और जिम्मेदारी से बचने के लिए था।


इसके बाद दिल्ली मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आज सीएम के संबोधन को लाइव साझा किया गया क्योंकि केंद्र की ओर से लिखित या मौखिक में कोई निर्देश नहीं था कि इसे साझा नहीं करना है। बयान में कहा गया कि अगर कोई असुविधा हुई तो उसके प्रति अफसोस प्रकट करते हैं। इसी तरह की बातचीत के कई मौके आए हैं जहां केंद्र की ओर से लिखित या मौखिक में कोई निर्देश नहीं था कि,'सार्वजनिक महत्व के मामलों को जानकारी साझा न की गई हो । हालांकि, अगर कोई असुविधा हुई तो हमें इस बात का बेहद अफसोस है|



बता दें कि,''दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑक्‍सीजन संकट को लेकर गुरुवार को PM के साथ बैठक मेंं कहा, 'PM साहब, प्लीज़, आप फोन करें, ताकि दिल्ली तक ऑक्सीजन पहुंच जाए| प्रधानमंत्री के साथ बैठक में अरविंद केजरीवाल ने कहा,''इस वक्त दिल्ली में ऑक्सीजन का बहुत बड़ा संकट चल रहा है। केंद्र सरकार का दिल्ली का ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने के लिए मैं प्रधानमंत्री जी आपका धन्यवाद करता हूं, इस बढ़े हुए कोटे को दिल्ली तक पहुंचाने में हमारी मदद करें|




उन्‍होंने कहा कि,''दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी कमी है। अगर यहां दिल्ली में  ऑक्सीजन पैदा करने वाला प्लांट नहीं है तो क्या दिल्ली के लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिलेगी? ..केजरीवाल ने PM मोदी से कहा- कृपया सुझाव दें कि केंद्र सरकार में मुझे किससे बात करनी चाहिए, अगर कोई राज्य दिल्ली के कोटे की ऑक्सीजन रोक लें तो मैं केंद्र में फोन उठाकर किससे बात करूं|





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन