Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Cyclone Yaas: बंगाल के दीघा में तेज़ हवाओं के साथ समुद्र में उठी ऊंची लहरें, ओडिशा के भद्रक में तेज हवाएं और बारिश की वजह से रिहायशी इलाकों में घुसा पानी

  • by: news desk
  • 26 May, 2021
Cyclone Yaas: बंगाल के दीघा में तेज़ हवाओं के साथ समुद्र में उठी ऊंची लहरें, ओडिशा के भद्रक में तेज हवाएं और बारिश की वजह से रिहायशी इलाकों में घुसा पानी

ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में चक्रवात यास का तांडव जारी है| मौसम विभाग के अनुसार Cyclone Yaas की लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी है|लैंडफॉल की प्रक्रिया सुबह लगभग 9 बजे शुरू हुई| चक्रवात ‘यास' सुबह नौ बजे ओडिशा के भद्रक जिले में धामरा बंदरगाह के पास पहुंचा था|




भीषण चक्रवाती तूफान यास बालासोर (ओडिशा) से लगभग 50 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में केंद्रित। लैंडफॉल की प्रक्रिया सुबह लगभग 9 बजे शुरू हुई: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD)




ओडिशा: भद्रक ज़िले के धामरा में तेज हवाएं और बारिश की वजह से समुद्र का पानी बढ़ा। पानी बढ़ने की वजह से रिहायशी इलाकों में पानी घुसा।  मौसम विभाग के अनुसार, CycloneYaas की लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी है। इसे पूरा होने में करीब 3 घंटे का समय लगेगा।



पश्चिम बंगाल: पूर्व मेदिनीपुर ज़िले के दीघा में तेज़ हवाओं के साथ समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं




तूफान बालेश्वर के दक्षिण में ओडिशा तट को पार कर रहा है। अभी इसके हवा की गति 130-140 किलोमीटर प्रति घंटे है। लैंडफॉल प्रक्रिया अभी चल रही है जो 3 घंटे में पूरी होगी। इसके बाद ये कमजोर होकर उत्तर पश्चिम दिशा में गति करेगा: IMD महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र 



कल सुबह ये झारखंड पहुंचेगा तब इसके हवा की गति 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। इसकी सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाली हवा बालेश्वर, भद्रक और पश्चिम बंगाल के मिदिनीपुर में चल रही है। ओडिशा के अंदर के ज़िलों में भी हवा की गति 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी: IMD महानिदेशक


ये सभी हवा की गति आज रात तक रहेगी उसके बाद काफी हद तक कम हो जाएगी। आज भी उत्तर ओडिशा और तटीय ओडिशा में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिम बंगाल में भी आज आइसोलेटेड भारी से बहुत भारी बारिश होगी, कल भी अंदर के ज़िलों में बारिश हो सकती है: IMD महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र



झारखंड में आज और कल भारी से भारी बारिश हो सकती है। बिहार, सब हिमालयन पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी आज और कल आइसोलेटेड भारी बारिश से भारी बारिश हो सकती है। असम मेघालय में भी आज आइसोलेटेड भारी बारिश होने की उम्मीद है: IMD महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र




ओडिशा: भद्रक ज़िले के धामरा में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। 



ओडिशा: पारादीप में तेज़ हवाएं और बारिश की वजह से सड़कों पर पेड़ गिरे हुए दिखे।


ओडिशा: बालासोर ज़िले के चांदीपुर में तेज़ हवा चलने के साथ बारिश हो रही है। 


श्चिम बंगाल: पूर्वी मिदनापुर के दीघा में तेज़ हवाओं के साथ समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं।














आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन