Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद, बोले- बहुत सोच विचार और मंथन के बाद मैंने ये निर्णय लिया

  • by: news desk
  • 09 June, 2021
बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद, बोले- बहुत सोच विचार और मंथन के बाद मैंने ये निर्णय लिया

नई दिल्ली:  पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद आज यानी बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए। कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी में शामिल हुए। जितिन प्रसाद आज दोपहर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात के बाद गृह मंत्री अमित शाह के घर पहुंचे थे| उसके बाद पीयूष गोयल के साथ जितिन प्रसाद बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। 




बीजेपी में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद ने कहा,''मेरा कांग्रेस पार्टी से 3 पीढ़ियों का साथ रहा है। मैंने ये महत्वपूर्ण निर्णय बहुत सोच, विचार और मंथन के बाद लिया है। आज सवाल ये नहीं है कि मैं किस पार्टी को छोड़कर आ रहा हूं बल्कि सवाल ये है कि मैं किस पार्टी में जा रहा हूं और क्यों जा रहा हूं|



प्रसाद ने कहा,',''मैंने पिछले 8-10 सालों में ये महसूस किया है कि आज देश में अगर कोई असली मायने में संस्थागत राजनीतिक दल है तो भाजपा है। बाकी दल तो व्यक्ति विशेष और क्षेत्र के हो गए मगर राष्ट्रीय दल के नाम पर भारत में कोई दल है तो भाजपा है| हमारा देश जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है उसके लिए आज देशहित में कोई दल और कोई नेता सबसे उपयुक्त और मजबूती से खड़ा है तो वो भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं|














आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन