Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

नफरत से देश के युवाओं को रोज़गार नहीं मिल सकता, बल्कि सद्भाव और शांति से ही देश आगे बढ़ सकता है: राहुल गांधी

  • by: news desk
  • 18 September, 2022
नफरत से  देश के युवाओं को रोज़गार नहीं मिल सकता, बल्कि सद्भाव और शांति से ही देश आगे बढ़ सकता है: राहुल गांधी

अलप्पुझा: Bharat Jodo Yatra Day 12: केरल के अलाप्पुझा ज़िले के थोट्टपल्ली में  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा,'नफरत से भारत के युवाओं को रोज़गार नहीं मिल सकता बल्कि सद्भाव और शांति से ही देश आगे बढ़ सकता है। घृणा, क्रोध और बेरोज़गारी में एक संबंध है... भारत जोड़ो यात्रा एक संदेश देने का काम कर रही है। पहला संदेश है कि इस देश को एक साथ खड़े रहने की ज़रूरत है|



राहुल गांधी ने कहा,''दूसरा संदेश है कि भारत के युवाओं को बेरोज़गार नहीं रख सकते। हमारे पास ऐसा देश नहीं हो सकता जिसमें हमारे युवाओं को भविष्य, दृष्टि और सपना देने की क्षमता न हो और यह शर्मनाक है कि हम अपने नौजवानों को रोज़गार नहीं दे सकते। इस बात पर कोई गर्व नहीं कर सकता|



कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार रात केरल के अलाप्पुझा के सरकारी टीडी मेडिकल कॉलेज के पास एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। 


Bharat Jodo Yatra Day 12: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज शाम को पुरक्कड़ से शुरू की 'भारत जोड़ो यात्रा' 



 थोट्टपल्ली में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा,''भारत में सबसे अधिक ईंधन की कीमतें है। पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मैंने ऑटो चालकों और डिलीवरी करने वालों से बात की और सबने कहा कि अभी की कीमतों के हिसाब से वे अपने जीवन को कायम नहीं रख सकते|



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन