Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

भारत में पिछले 24 घंटों में 1112 नए मामले आए, कोरोना के सक्रिय मामले 20821

  • by: news desk
  • 27 October, 2022
भारत में पिछले 24 घंटों में 1112 नए मामले आए, कोरोना के सक्रिय मामले 20821

नई दिल्ली:  भारत में पिछले 24 घंटों में 1,112 नए कोविड-19 (COVID19)  मामले दर्ज हुए जबकि पिछले दिन 830 रिपोर्ट किए गए थे। पिछले 24 घंटों में 1,892  लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।  भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 219.58 करोड़ (2,19,58,84,7) से अधिक हो गया।



12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था। अब तक 4.12 करोड़ (4,12,39,308) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है। समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल, 2022 को प्रारंभ की गई थी।




●राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 219.58  करोड़(95.01 करोड़ दूसरी डोज और 22.05 करोड़ प्रीकॉशन डोज) टीके लगाए जा चुके हैं|

●बीते चौबीस घंटों में 1,22,555 टीके लगाए गए 

●भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 20,821 है 

●सक्रिय मामलों की दर 0.05 प्रतिशत है  

●स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.77 प्रतिशत है 

●बीते चौबीस घंटों में 1,892 लोग स्वस्थ हुए

●अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,40,97,072 है  

●पिछले 24 घंटों में 1,112 नए मामले सामने आए  

●दैनिक सक्रिय मामलों की दर 0.77 प्रतिशत है  

●साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 1.06 प्रतिशत है  

●अब तक 90.04 करोड़ जांच की जा चुकी हैं

●बीते चौबीस घंटों में 1,44,491  जांच की गई

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन