Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

हापुड़ में हाइवे पर घने कोहरे के कारण 12 वाहन आपस में टकराए: 15 घायल, एक की मौत की खबर; अखिलेश यादव ने दुख जताया

  • by: news desk
  • 19 December, 2022
हापुड़ में हाइवे पर घने कोहरे के कारण 12 वाहन आपस में टकराए: 15 घायल, एक की मौत की खबर; अखिलेश यादव ने दुख जताया

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए। दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर घने कोहरे के कारण 12 वाहन आपस में टकरा गए|  इस घटना में 15 यात्रियों को मामूली चोटें आई| वहीं, एक व्यक्ति की मौत की खबर है|



सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया, "घने कोहरे कारण एक गाड़ी पलट गई थी जिससे लगभग 12 वाहन आपस में टकराए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। रोड को क्लीयर कर दिया गया है।"



हादसे में घायल थ्री व्हीलर का चालक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई | पुलिस के अनुसार , मृतक बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जखेड़ा रहमतपुर का रहने वाला वाजिद है। जिसके स्वजन को घटना की जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि देश के सबसे बेहतरीन आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के कारण दुर्घटनाओं के संकट को देखते हुए सड़क सुरक्षा व्यवस्था न किया जाना बेहद दुःखद है।



उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कई स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं हुई जिनमें कई लोगों की मौंते हुई तथा कई घायल हुए है। ये सभी घटनाएं भाजपा सरकार की अनदेखी का कारण है। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसे में दो बसे टकराई। इनमें 3 मौतें हो गई और 20 लोग घायल हो गए।


अखिलेश यादव ने इन दुर्घटनाओं में मृतक आश्रितों के प्रति संवेदना की और घायलों को चिकित्सा सुविधा दिए जाने की मांग की है। उन्होंने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने तथा रफ्तार नियंत्रित रखने का भी सुझाव दिया है। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से हादसों में शिकार लोगों की हर सम्भव मदद करने को कहा है।



सपा ने कहा कि,''समाजवादी पार्टी की सरकार में अखिलेश यादव ने सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल रिस्पांस सिस्टम के लिए नए अत्याधुनिक उपकरणों से लैस डायल 108 एम्बूलेंस सेवा शुरू की थी। उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था हो इसके लिए यूपी डायल 100 पुलिस व्यवस्था की थी जिसे भाजपा सरकार ने डायल 100 को 102 बनाकर कर पूरी तरह से बर्बाद कर दिया।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन