Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोरखपुर: ₹3 लाख रिश्वत लेते हुए IRSS अधिकारी केसी जोशी को CBI ने किया गिरफ्तार, घर में मिले 2.61 करोड़ रुपए कैश

  • by: news desk
  • 13 September, 2023
गोरखपुर: ₹3 लाख रिश्वत लेते हुए IRSS अधिकारी केसी जोशी को CBI ने किया गिरफ्तार, घर में मिले 2.61 करोड़ रुपए कैश

गोरखपुर: गोरखपुर स्थित रेलवे के प्रिंसिपल चीफ मटेरियल मैनेजर और 1988 बैच के IRSS अधिकारी के. सी. जोशी को CBI ने गिरफ्तार किया है। उन्हें 3 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में CBI ने गिरफ्तार किया था और छापेमारी में 2.61 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं| साथ ही कई संदिग्ध डॉक्यूमेंट भी मिले हैं। केसी जोशी 1988 बैच के इंडियन रेलवे स्टोर सर्विस (IRSS) अधिकारी है। वर्तमान में North Eastern Railway गोरखपुर में चीफ प्रिंसिपल मैटीरियल मैनेजर के पद पर तैनात था।



केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शिकायतकर्ता से तीन लाख रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर), गोरखपुर के प्रिंसिपल चीफ मटेरियल मैनेजर केसी जोशी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। CBI की टीम बुधवार को केसी जोशी को लखनऊ लेकर आई। टीम उसे CBI की स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी। CBI जोशी को रिमांड पर लेने की तैयारी में है। 



CBI ने बताया,''GeM पोर्टल पर शिकायतकर्ता की फर्म का पंजीकरण रद्द न करने के लिए 7 लाख रुपये का अनुचित लाभ मांगने के आरोप में रेलवे के प्रिंसिपल चीफ मटेरियल मैनेजर के खिलाफ शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। आगे आरोप लगाया गया कि शिकायतकर्ता की कंपनी रेलवे को 80000 रुपये प्रति ट्रक प्रति माह वार्षिक अनुबंध पर ट्रकों की आपूर्ति कर रही थी।



सीबीआई ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से 3 लाख रुपये का अनुचित लाभ लेते हुए आरोपी को पकड़ लिया।



गोरखपुर और नोएडा (उत्तर प्रदेश) में आरोपियों के आधिकारिक और आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई, जिसमें 2.61 करोड़ रुपये की नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। CBI ने बताया,''गिरफ्तार अभियुक्त को सक्षम न्यायालय, लखनऊ के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन