Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Gonda News: गोंडा पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर अपहृत 4 लड़कियों को किया सकुशल बरामद, परिजनों में लौटी खुशी की लहर

  • by: news desk
  • 25 January, 2023
Gonda News: गोंडा पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर अपहृत 4 लड़कियों को किया सकुशल बरामद, परिजनों में लौटी खुशी की लहर

गोंडा:  गोंडा की थाना उमरीबेगमगंज पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर अपहृत 04 बालिकाओं को सकुशल बरामद किया| सोमवार की दोपहर उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 4 लड़कियां (तीन नाबालिग,  एक बालिग) अचानक लापता हो गईं. काफी देर तक खोज बीन के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। तहरीर पर उमरी थाने में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है।



मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपहरणकर्ताओं की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने व अपहृताओ की शीघ्र बरामदगी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिया थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना उमरीबेगमगंज पुलिस को अपहृत की सकुशल बरामदगी करने में सफलता प्राप्त हुई है।



23 जनवरी 202 को कुछ परिजनों द्वारा थाना उमरीबेगमगंज में प्रार्थना पत्र दिया गया कि इनके गाँव की 04 बच्चीयां, 01 बच्ची 18 वर्ष की तथा शेष 18 वर्ष से कम उम्र की है जो कही चली गयी है। देर शाम तक घर वापस नही आयी आस पास खेत खलिहान तलाश किया किन्तु कुछ पता नहीं चल रहा है।


 प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना उमरीबेगमगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अपहृत की बरामदगी हेतु थाना उमरीबेगमगंज पुलिस, स्वाट व सर्विलास की टीमें लगाई गई थी। प्रथम दृष्टया यह जानकारी मिली की ये बालिकाए किसी के बहकावें में आकर काम करने के लिए मुम्बई जाना चाह रही है तथा यह भी पता चला की अयोध्या की तरफ जा रही है। 



अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए सी0सी0टी0वी0 फुटेज के आधार पर मात्र 24 घंटे के अन्दर चारों अपह्रताओं को अयोध्या टेढ़ी बाजार वर्मा कालोनी से बरामद किया गया। अपृहताओं को नियमानुसार वन स्टाप सेन्टर में सुपुर्द किया गया है जिसको आज नियमानुसार CWC के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन