Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

जय प्रताप सिंह बनाए गए गोंडा के नए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

  • by: news desk
  • 07 October, 2021
जय प्रताप सिंह बनाए गए गोंडा के नए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

गोंडा: जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में काफी दिनों से खाली चल रहे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर अब शासन द्वारा तैनाती दी गई है। जय प्रताप सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली को गोंडा का नया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। दरअसल बीते दिनों गोंडा में ट्रांसफर रिलीविंग के नाम पर हुए रिश्वत कांड के बाद पूर्व बीएसए डॉ.इंद्रजीत प्रजापति को शासन के आदेश पर निलंबित किया गया था। उसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का प्रभार एडी बेसिक देवीपाटन विनय मोहन को दिया गया था। 



बीते दिनों ही प्रभारी बीएसए विनय मोहन वन ने डीएम को एक पत्र लिखकर आग्रह किया था कि उनको प्रभारी बीएसए गोंडा के पद से कार्यमुक्त किया जाए डीएम मार्कण्डेय शाही ने प्रभारी बीएसए के पद से मुक्त करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार को प्रभारी बीएसए गोंडा बनाया था। अब गोंडा में नए बीएससी की तैनाती होने के बाद जिले के बेसिक शिक्षा विभाग को एक नई गति मिलेगी । गोंडा के नए बीएसए बनाए गए जय प्रताप सिंह मूलत: उन्नाव के रहने वाले है। 



 मूलत: उन्नाव के रहने वाले जय प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित की जायेगी। 1996 बैच के क्लास टू अफसर इससे पूर्व सह जिला मिर्जापुर, आजमगढ़, फैजाबाद, बरेली, बस्ती में बतौर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्य चुके हैं। जबकि शाहजहांपुर में जिला विद्यालय निरीक्षक,यूपी बोर्ड में डिप्टी सेक्रेटरी, प्रि¨सपल गौरमेंट कालेज रायबरेली में प्राचार्य,वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली के रूप में तैनात रहे हैं।








रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन