Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Gonda News: जानलेवा हमले में वादी ही निकला मास्टरमाइंड, विपक्षी को फंसाने को शातिर अपराधी से खुद पर करवाई थी फायरिंग, गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 30 September, 2021
Gonda News: जानलेवा हमले में वादी ही निकला मास्टरमाइंड, विपक्षी को फंसाने को शातिर अपराधी से खुद पर करवाई थी फायरिंग, गिरफ्तार

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अपने विपक्षी को फंसाने के लिए फर्जी जानलेवा हमले की साजिश रची थी। आरोपियों ने पहले ही फर्जी जानलेवा हमले की स्क्रिप्ट तैैयार कर ली थी। गाय की खरीदारी को लेकर 3 माह पहले हुआ था विवाद।  जिससे युवक ननके ओझा काफी क्षुब्ध हो गया था। इसी बात को लेकर वादी ननके ओझा ने तिलकराम मौर्या व उसके लड़के आनंद को फंसाने के लिए योजना बनाकर अपने साथी अपराधी से अपने ऊपर तमंचा से फायर करने की फर्जी घटना रची थी।  पुलिस ने वादी सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से तमंचा बरामद हुई है। 



19 सितंबर, 2021 को खरगूपुर थाना क्षेत्र के खरगूपुर रोड अकबरपुर गांव के पास एक युवक को अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारने की घटना सामने आई थी| गोली लगने से ननके ओझा नाम का युवक घायल हो गया था| पुलिस ने युवक को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर कराया था भर्ती|आज यानी गुरुवार 30 सितंबर, 2021 को थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा जानलेवा हमले की फर्जी घटना का खुलासा किया गया| विपक्षी को फंसाने के लिए शातिर अपराधी से अपने ऊपर ही करवायी थी फायरिंग| 



गोंडा पुलिस के मुताबिक,''19 सितंबर, 2021 को थाना खरगूपुर क्षेत्र के अन्तर्गत वादी ननके ओझा पुत्र बालकराम ओझा नि0 नरायनपुर माफी थाना खरगूपुर ने सूचना दी थी कि वह रात्रि के समय लगभग 8.30 बजे अपने घर से अपने मामा रामअनुज तिवारी के साथ आर्यनगर जा रहा था। ग्राम अकबरपुर के पास तिलकराम मौर्या व उनका लड़का अपने दो अन्य साथियों के साथ पीछे से मोटरसाइकिल से आकर मेरे ऊपर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दिए। 



सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर कर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए गहनता से मामले की जांच की गयी थी। जिसमें मौका मुआयना व प्राप्त तत्कालिक साक्ष्यों के आधार पर घटना पूर्ण रूपसे संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने मामले का संज्ञान लेकर अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम के नेतृत्व में टीम बनाकर इस मामले का सूक्ष्म अन्वेषण कर घटना के सही खुलासे के लिए प्रभारी निरीक्षक खरगूपुर को निर्देश दिए थे। 



पुलिस अधीक्षक के दिए गए निर्देशों के क्रम में थाना खरगूपुर पुलिस ने जानलेवा हमले की इस फर्जी घटना का खुलासा करते हुए वास्तविक आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।



ASP शिवराज ने बताया,''थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा किए गए सूक्ष्म अन्वेषण में यह बात प्रकाश में आयी कि वादी ननके ओझा व पड़ोसी गांव पिपराभोधर के रहने वाले तिलकराम मौर्या के मध्य लगभग 03 माह पूर्व गाय की खरीदारी को लेकर वाद-विवाद व कहासुनी हुई थी। जिससे ननके ओझा काफी क्षुब्ध हो गया था। इसी बात को लेकर वादी ननके ओझा ने तिलकराम मौर्या व उसके लड़के आनंद को फंसाने के लिए योजना बनाकर अपने साथी अभियुक्त/शातिर अपराधी से अपने ऊपर तमंचा से फायर करने की फर्जी घटना रची थी। 



प्रकरण के खुलासे के दौरान पुलिस द्वारा की गयी गहन छानबीन, वादी व साथी अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर फर्जी घटना तैयार करने वाले इन आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए वादी मुकदमा ननके ओझा ने बताया कि उसने अपने साथी अभियुक्त अमरेश यादव के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया था जिसमें अमरेश यादव ने ही मुझे (वादी ननके ओझा) बांये हाथ में गोली मारी थी। अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस को बरामद कर लिया है। अभियुक्त अमरेश यादव अन्तर्जनपदीय लुटेरा/शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके ऊपर जनपद बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर इत्यादि में लूट व जानलेवा हमला करने जैसे कई मुकदमें पंजीकृत




https://www.thevirallines.net/gonda-news-uttar-pradesh-two-bike-riding-miscreants-fired-bullets-at-the-youth-khargupur-police-engaged-in-investigation





गिरफ्तार आरोपी: 1. ननके ओझा पुत्र बालकराम ओझा नि0 नरायनपुर माफी थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा। 

2. अमरेश यादव पुत्र काशीराम यादव नि0 मध्यनगर मनोहरपुर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती। 




जानलेवा हमले में वादी ही निकला मास्टरमाइंड: अपने विरोधियों को फसाने के लिए 19 सितंबर को झूठी घटना के लिए की लिखी थी साजिश की पटकथा...वादी ने अपने साथी से खुद पर करवाई थी फायरिंग...| सीओ सिटी के नेतृत्व में खरगूपुर पुलिस ने पुलिस ने घटना का किया खुलासा, घटना का मास्टरमाइंड सहित उसका साथी गिरफ्तार | गाय की खरीदारी को लेकर 3 माह पहले हुआ था विवाद।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन