Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

पूर्व मंत्री स्व.पंडित सिंह पर जानलेवा हमले का मामला: कोर्ट में नरेंद्र सिंह ने BJP सांसद के खिलाफ दी गवाही, खुद की जान को भी बताया खतरा

  • by: news desk
  • 02 September, 2021
पूर्व मंत्री स्व.पंडित सिंह पर जानलेवा हमले का मामला: कोर्ट में नरेंद्र सिंह ने BJP सांसद के खिलाफ दी गवाही, खुद की जान को भी बताया खतरा

गोंडा:  पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय पंडित सिंह पर जानलेवा हमले का मामला: सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे पंडित सिंह पर जानलेवा हमले के मामले में कोर्ट के सामने प्रत्यक्षदर्शी नरेंद्र सिंह ने दिया बयान| प्रत्यक्षदर्शी नरेंद्र सिंह ने ,''कैसरगंज सांसद बृजभूषण के खिलाफ दिया बयान...गवाह ने खुद की व परिवार की जान को खतरा बताया| प्रत्यक्षदर्शी नरेंद्र सिंह स्वर्गीय पंडित सिंह के भाई हैं|



हमले के प्रत्यक्षदर्शी भाई को नहीं मिली थी पुलिस सुरक्षा| विशेष न्यायाधीश MP/MLA ने सुरक्षा मुहैया कराने का एसपी को निर्देश..तत्काल नरेंद्र सिंह को आजीवन सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश|


फरवरी से ही सुरक्षा की गुहार लगा रहा था पीड़ित भाई नरेंद्र सिंह....28 साल पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय पंडित सिंह पर हुआ था हमला|पंडित सिंह पर हमले में भाजपा सांसद बृजभूषण का नाम| कैसरगंज से BJP सांसद हैं बृजभूषण शरण सिंह| कोरोना से पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित सिंह की हो चुकी है मौत।



मामले में गवाही देने के बाद पंडित सिंह के भाई नरेंद्र सिंह ने खुद की जान का खतरा बताते हुए कोर्ट से आजीवन सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है। कोर्ट ने नरेंद्र सिंह व उनके परिवार को आजीवन सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। मामला विशेष न्यायाधीश एमपी व एमएलए कोर्ट में चल रहा है।


कोर्ट ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए अपने आदेश में कहा,''नवाजगंज थाना क्षेत्र के बल्लीपुर निवासी चक्षुदशी साक्षी नरेन्द्र सिंह पुत्र कमलराज सिंह द्वारा आज न्यायालय में उपस्थित आये और उनका बयान व जिरह ऑकित किया गया।



बयान के पश्चात् साक्षी नरेन्द्र सिंह द्वारा प्रार्थना-पत्र वास्ते सनिश्चित कराये जाने सक्ष्य/बयान के पश्चात आजीवन सुरक्षा व्यवस्था परीक्षित साक्षी व उसके परिजन हो इस आशय का दिया गया कि वह मामले का चश्मदीद साक्षी है और स्वर्गीय पडित सिंह उर्फ विनोद रूमार सिंह का सगा छोटा भाई है।



कोर्ट ने आगे कहा,''मामले में आज पेशी पर न्यायालय के समक्ष उसने जो घटना के समय देखा था. वही बयान दिया है जिससे न्यायालय के बाहर आज से ही निकलने के बाद आजीवन उसे व उसके परिजनों वसहयोगियों को जान का सख्त खतरा उत्पन्न हो गया है।



कोर्ट ने कहा,'इसके पूर्व भी दिनांक 10.02.2021 को न्यायालय द्वारा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु एक पत्र जिला प्रशासन को लिखा गया था परन्तु सुरक्षा व्यवस्था नही उपलब्ध करायी गयी जिससे अब और खतरा उत्पन्न हो गया है। अतः साक्षी को साक्ष्य के बाद आज से ही प्रार्थी व उसके परिजनों की आजीवन सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने की याचना की गयी है।




कोर्ट ने पुलिस अधीक्षक से कहा है,''उक्त के सम्बन्ध मे आपको अवगत कराना है कि सत्र परीक्षण संख्या-374/97. राज्य प्रति बृजभूषण शरण सिंह आदि. अपराध संख्या-467/93 धारा-307/34 भा0द0सं0 थाना-नवाबगंज, जनपद-गोण्डा की पत्रावली इस न्यायालय में लम्बित है जो कि अत्यन्त गम्भीर व प्रचलित प्रकरण है जिसकी निगरानी माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निरन्तर की जा रही है।



उपरोक्त परिस्थितियों के दृष्टिगत रखते हुए श्री नरेन्द्र सिंह पुत्र कमलराज सिंह की समुचित सुरक्षा व्यवस्था कराया जाना अति आवश्यक है। । अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि आप उपरोक्त साक्षी व उसके परिजनो को साक्षी सुरक्षा योजना 2018 के अन्तर्गत आजीवन सुरक्षा व्यवस्था अविलम्ब सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।




बता दें कि वर्ष 1993 में पूर्व मंत्री पर जानलेवा हमला हुआ था। जिसमें भाजपा सांसद बृजभूष आरोपी हैं। स्वर्गीय पंडित सिंह पर उनके बल्लीपुर स्थित आवास पर हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थीं। मामले में नवाबगंज थाने में केस दर्ज किया गया था। हमलावरों ने उन पर 36 गोलियां बरसाई थीं।








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन