Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा: सभापति से जिला अस्पताल में तैनात CMS डॉ घनश्याम सिंह के खिलाफ कार्रवाई और पद से हटाने की मांग, दलालों के माध्यम से वसूली व करोड़ों रुपये के गबन का आरोप

  • by: news desk
  • 21 August, 2021
गोंडा:  सभापति से जिला अस्पताल में तैनात CMS डॉ घनश्याम सिंह के खिलाफ कार्रवाई और पद से हटाने की मांग, दलालों के माध्यम से वसूली व करोड़ों रुपये के गबन का आरोप

गोंडा: गोंडा जिला अस्पताल में तैनात मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ घनश्याम सिंह को जनपद मे नियम के विपरीत तैनाती को लेकर जनपद से हटाए जाने को लेकर बीजेपी नेता ने सभापति श्री रामचंद्र यादव सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति को लिखी चिट्ठी| सभापति ने चिट्ठी का संज्ञान लेते हुए चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अपर प्रमुख सचिव को लिखा चिट्ठी|




 डॉ घनश्याम सिंह के खिलाफ जनपद बलरामपुर में सीएमओ कार्यकाल में ठेकेदारों से मिलकर करोड़ों रुपए के सरकारी धन में गड़बड़ी करने का आरोप भी है| डॉ घनश्याम सिंह के खिलाफ एस .आई. आईटी. जांच भी चल रही है | बीजेपी नेता का कहना है कि डॉ घनश्याम सिंह का गृह जनपद गोंडा होने के कारण वह अपने पद का दुरुपयोग करते हैं और दलालों के माध्यम से वसूली करवाते हैं| जिससे आम जनमानस को नुकसान पहुंचता है|




सार्वजनिक उपक्रम, निगम एवं संयुक्त समिति सभापति को लिखे गए पत्र में भारतीय जनता पार्टी के नेता राजेश शर्मा ने कहा,''डॉ० श्री घनश्याम सि चिकित्सा अधीक्षक, गोण्डा, जो कि पूर्व में सी०एम0ओ0 बलरापुर के पद पर तैनात थे। ठेकेदारों से मिलकर करोड़ों का सरकारी धन में गड़बड़ी किये हुए हैं। इनकी एस० आई०टी०जांच भी चल रही है। यह जनपद गोण्डा के ही मूल निवासी हैं। नियमतः गृह जनपद में क्लास-1 अधिकारी की तैनाती नहीं हो सकती है। यह सरकार को भ्रम में डालकर अपनी तैनाती मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर जनपद गोण्डा में करा लिये हैं, जो कि नियम के खिलाफ है। आये दिन अस्पताल में मरीजों से व उनके सहयोगियों को तंग करते हैं एवं दलालों के माध्यम से वसूली कराते हैं। यह लोकल होने के कारण अपने पद का दुरूपयोग करके आम जन मानस को नुकसान पहुंचाते हैं।



राजेश शर्मा ने सभापति राम चन्द्र यादव से जिला अस्पताल में तैनात मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ घनश्याम सिंह के खिलाफ कार्यवाही और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद से हटाएने की मांग की हैं|




भारतीय जनता पार्टी के नेता राजेश शर्मा के पत्र को संज्ञान लेते हुए राम चन्द्र यादव ने अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा स्वास्थ्य) से कहा,,'', मुख्य चिकित्सा अधीक्षक घनश्याम सिंह को से पद से हटाते हुये इनके विरूद्ध उचित कार्यवाही करें।



अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा स्वास्थ्य) से सभापति राम चन्द्र यादव ने कहा,''भारतीय जनता पार्टी के नेता राजेश शर्मा ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि डॉ० घनश्याम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर जनपद-गोण्डा में कार्यरत हैं। जिनके ऊपर पूर्व में बलरामपुर सी०एम०ओ० रहते हुये सरकारी धन में गड़बड़ी किये हुये हैं। इनकी एस0आई0टी0 जांच भी चल रही है। यह जनपद-गोण्डा के मूल निवासी हैं। नियमतः क्लास-1 अधिकारी की तैनाती उसके गृह जनपद में नहीं हो सकती परन्तु सरकार को भ्रम में रखकर इन्होंने अपनी तैनाती मुख्य चिकित्सा अधिक्षक के पद पर जनपद-गोण्डा में करा ली है। अतः आपसे आग्रह है कि पत्र में वर्णित तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुये डा० श्री घनश्याम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को जनपद-गोण्डा से हटाते हुये इनके विरूद्ध उचित कार्यवाही कराने का कष्ट करें।




रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन