Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

देवीपाटन मंडल में प्रशासन का दबंगों पर शिकंजा कसना शुरू, 268 शस्त्र लाइसेंस निलंबित व 1631 जमा

  • by: news desk
  • 21 February, 2021
देवीपाटन मंडल में प्रशासन का दबंगों पर शिकंजा कसना शुरू, 268 शस्त्र लाइसेंस निलंबित व 1631 जमा

देवीपाटन मंडल में अब तक 268 के शस्त्र लाइसेंस हुए निलंबित

● अब तक पुलिस ने 1631 शस्त्रों को कराया जमा

● पिछले तीन चुनावों में हुई घटनाओं का विवरण जुटा रही पुलिस

● निरोधात्मक कार्रवाई को लेकर एसपी को डीआईजी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी




गोंडा: पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए देवीपाटन मंडल में अब तक 268 के शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त अब तक पुलिस ने 1631 शस्त्रों को जमा करा दिया है।



देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। मंडल में कुल 23 हजार 480 शस्त्रधारक हैं। इसमें से 985 लाइसेंसधारकों की मौत हो चुकी है। 561 लाइसेंसधारक ऐसे हैं, जो प्रदेश से बाहर हैं। अब तक चलाए गए अभियान में गोंडा में 168,बहराइच में 20, बलरामपुर में 62, श्रावस्ती में 18 शस्त्र लाइसेंस निलंबित कराए जा चुके हैं। 1631 शस्त्र जमा कराए गए हैं।



 उन्होंने बताया कि कारतूस बेचने वाली सभी दुकानों का सत्यापन कराया जा रहा है। उनके यहां बिकने वाले कारतूस के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। निरोधात्मक कार्रवाई के लिए चारों जिलों के एसपी को जिम्मेदारी दी गई है। इसकी निगरानी भी की जा रही है।



उन्होंने बताया कि पिछले तीन चुनावों में हुई घटनाओं का विवरण भी संकलित किया जा रहा है। वारदात कैसे हुई थी, क्या स्थिति थी। अभियुक्तों के खिलाफ की गई कार्रवाई की क्या स्थिति है। आइजी ने बताया कि चुनाव को लेकर पुलिस को संभ्रांतजन से संपर्क करके हरेक सूचनाओं को संकलित करने को कहा गया है। एसपी, एएसपी, सीओ स्तर के अधिकारी इसकी समीक्षा करेंगे। आइजी ने एसपी से चुनाव की तैयारी को लेकर जानकारी भी हासिल की।





रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन