गोंडा में युवक को बेरहमी से पीटने व अमानवीय कृत्य के वायरल VIDEO मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार: युवक को बेरहमी से पीटा था, मुंह पर पेशाब भी किए; 17 दिन बाद पुलिस ने की कार्रवाई

गोंडा: गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित शहीदे आजम भगत सिंह इंटर कालेज के सामने एक युवक के साथ मारपीट व अमानवीय कृत्य के वायरल वीडियो प्रकरण का मुख्य आरोपी कप्तान सिंह उर्फ भूपेन्द्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया| , बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया था| वीडियो में कुछ लोग एक युवक की पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं पिटाई के बाद दबंग युवकों ने युवक के मुंह में पेशाब भी कर दिया|
मारपीट व अमानवीय कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत हुआ था। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा घटना को संज्ञान में लेकर घटना में संलिप्त अभियुक्तो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में टीमे गठित कर प्र0नि0 को0 नगर कोतवाली निर्देशित किया था।
गोंडा पुलिस ने बताया कि,''आज (17.11.2022 को) थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मु0अ0सं0- 823/22, धारा- 147, 148,149, 323, 504, 506, 307 भादवि0, धारा- 7 सीएलए एक्ट व धारा- 66/ 67 आईटी एक्ट से सम्बन्धित वाछिंत मुख्य आरोपी अभियुक्त कप्तान सिंह उर्फ भूपेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त अभियुक्त ने एक व्यक्ति को जान से मारने की नियत से मारपीट व अमानवीय कृत्य का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत था। अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
गोंडा के अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि,''31 अक्टूबर को 2 पक्षों के बीच लड़ाई-मारपीट हुई थी। जिसका वीडियो कल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है। 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर कार्रवाई की जा रही है|
गौरतलब है कि,''शहीदे आजम भगत सिंह इंटर कालेज के सामने मारपीट करते हुए युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवक एक लड़के को बुरी तरह से पीटते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं पिटाई के बाद दबंग युवकों ने युवक के मुंह में पेशाब भी कर दिया| यह घटना 31 अक्टूबर की दोपहर की है|
दबंग युवकों ने फिल्मी स्टाइल में देसी पिस्टल लहराते हुए एक युवक के साथ मारपीट की और फिर उसे पेशाब पीने तक पर मजबूर कर दिया है| इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है, परिजनों की तहरीर के बावजूद 16 दिनों तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। आठ नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
You May Also Like

विधायक दूधराम ने फीता काटकर किया 'फैज फार्मा क्लीनिक' का उद्घाटन, बोले- 'जनता की सेवा ही मेरी ऊर्जा'

नीलगाय से टकराई बाइक, संतकबीर नगर का युवक गंभीर घायल; मूर्ति लेने जा रहा था पाऊ बाजार

How to Get More Followers on LinkedIn: 10 Strategies That Actually Work in 2025

Buy LinkedIn Followers: 100% Guaranteed & Top Quality

Buy Instagram Followers India | 100% Real, Non Drop Followers
