Time:
Login Register

गोंडा में युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल: कट्टा लहराते हुए लात -घूसों से की पिटाई, मुंह पर पेशाब भी किए, आठ नामजद व अज्ञात पर FIR दर्ज

By tvlnews November 16, 2022
गोंडा में युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल: कट्टा लहराते हुए लात -घूसों से की पिटाई, मुंह पर पेशाब भी किए, आठ नामजद व अज्ञात पर FIR दर्ज

गोंडा:  गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है| वीडियो में कुछ लोग एक युवक की पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं पिटाई के बाद दबंग युवकों ने युवक के मुंह में पेशाब भी कर दिया| दबंग युवकों ने फिल्मी स्टाइल में देसी पिस्टल लहराते हुए एक युवक के साथ मारपीट की और फिर उसे पेशाब पीने तक पर मजबूर कर दिया है| इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।



सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो में युवक दबंगई दिखाते हुए फिल्मी स्टाइल में कट्टा लहराकर लात घूंसों से पिटाई करते है। साथ ही युवक को पेशाब पीने के लिए मजबूर कर रहे है। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।  यह घटना 31 अक्टूबर की दोपहर की है| 



पुलिस ने बताया है कि इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद ही पुलिस की सर्वेलांस टीम ने युवक के साथ मारपीट व अमानवीय कृत्य करने वाले वाले 8 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है| 



गोंडा ASP ने बताया कि,'' थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत मारपीट व अमानवीय कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है| जिसके संबंध में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक राम अशीष मौर्य की तहरीर पर मु0अ0सं0-823/22, धारा- 147/148/149/ 323/504/506/307 भादवि0, धारा-7 सीएलए एक्ट व धारा-66/67 आईटी एक्ट बनाम कप्तान सिंह पुत्र टेकरी सिंह ,अंशुमान पुत्र जनार्दन सिंह ,सुधाकर पुत्र जयप्रकाश सिंह, विवेक तिवारी पुत्र राधेश्याम, अंकित सिंह पुत्र अनिरुद्ध सिंह, वरुण पंडित , शक्ति तिवारी, शिवेश लाला व कुछ अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर दिया गया है| अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी हैं।



घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद समाजावदी पार्टी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट कर लिखा है कि,''यूपी में जंगलराज, सत्ता संरक्षित गुंडों का बोलबाला! गोंडा के नगर कोतवाली क्षेत्र में सरेआम कट्टा लहरा रहे गुंडे, युवक के मुंह में पेशाब करते हुए की पिटाई। शर्मनाक! योगी जी क्या ये है आपका अपराध पर नियंत्रण? जनता का शोषण बंद करो।




You May Also Like