Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा रेलवे स्टेशन पर यात्री पर एसिड अटैक कर लूट की वारदात: यात्री पर एसिड अटैक कर 4 लोगों ने लूटे 22 हजार, केस दर्ज; जांच में जुटी जीआरपी

  • by: news desk
  • 08 March, 2022
गोंडा रेलवे स्टेशन पर यात्री पर एसिड अटैक कर लूट की वारदात: यात्री पर एसिड अटैक कर 4 लोगों ने लूटे 22 हजार, केस दर्ज; जांच में जुटी जीआरपी

● गोंडा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सनसनीखेज वारदात।

गोंडा रेलवे स्टेशन पर यात्री पर एसिड अटैक कर लूट की वारदात

बिहार के यात्री पर एसिड अटैक और 22 हजार की लूट

यात्री विकास शाह पर तेजाब से हमला कर महिला समेत 4 लोगों ने की लूट

1 मार्च को यात्रा के दौरान हुई थी वारदात

आज शिकायत लेकर पहुंचे युवक की तहरीर पर केस दर्ज

संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जांच में जुटी जीआरपी




गोंडा: खबर गोंडा से है। जहां, गोंडा आदर्श रेलवे स्‍टेशन पर बिहार के एक यात्री पर एसिड अटैक करने की घटना सामने आई है| हमलावरों ने यात्री पर पहले तेजाब से हमला किया और उसके बाद उसे बुरी तरह से पीटा| इतना करने के बाद पीड़ित की नकदी लूट ली| यह सनसनीखेज वारदात  1 मार्च की है..| बिहार के समस्तीपुर जनपद के थाना हसनपुर गांव नोकनी निवासी विकास शाह जनपद बहराइच के मेहीपुरवा में मजदूरी कर एक मार्च को करीब बाइस हजार रुपये इकट्ठा कर घर बिहार जा रहा था, तभी गोंडा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर 4 लोगों ने पहले मार-पीट की और फिर उसके ऊपर तेजाब डालकर 22 हजार रुपये, मोबाइल और बैग छीन कर फरार हो गए। 



23 वर्षीय विकास को गोंडा के जिला अस्पताल में शाम को सात बजे भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर विकास को लखनऊ रिफर कर दिया गया, दूसरे दिन इलाज के लिये लखनऊ ले जाया गया। उस दिन जीआरपी थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई थी आज थोड़ा स्वस्थ होने पर विकास शाह अपने परिजनों के साथ गोंडा पहुंचे और राजकीय रेलवे पुलिस गोंडा में तहरीर दी।



तहरीर में विकास द्वारा चार लोगों को नामजद किया है जिसमें राजकुमार द्वारा तेजाब डालने की बात कही गई है। तहरीर में राजकुमार शाह, गोविंद, मधु देवी,रंजीत को नामजद किया गया है और कहा गया है इन लोगों ने पैसा छीनने के लिए मेरे चेहरे पर तेजाब डाल दिया और पैसा छीन कर फरार हो गए। 



यह घटना 1 मार्च को सायंकाल की है| विकास को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से दूसरे दिन लखनऊ केजीएमसी के लिये रेफर कर दिया गया और आज जब वापस आया तो थाने में तहरीर दिया। राजकीय रेलवे पुलिस गोंडा के निरीक्षक एमपी चतुर्वेदी ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| अभियुक्तों को गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है जो बिहार जाकर छापेमारी कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करेगी, विवेचना शुरू कर दी गई है विकास शाह से पूछताछ किया गया है।



रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन