Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बभनान गल्ला व्यवसायी अपहरण कांड के 2 और आरोपी गिरफ्तार: पुलिस मुठभेड़ में दबोचे गए फरार चल रहे बदमाश, सिर पर था 25-25 हजार का इनाम

  • by: news desk
  • 13 March, 2022
बभनान गल्ला व्यवसायी अपहरण कांड के 2 और आरोपी गिरफ्तार: पुलिस मुठभेड़ में दबोचे गए फरार चल रहे बदमाश, सिर पर था 25-25 हजार का इनाम

गोंडा/बभनान: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के बभनान में 5 मार्च को 2022 को हुए मुर्गी दाना व्यापारी के अपहरण कांड मामले में 2 और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गल्ला व्यापारी के अपहरण के मामले में पुलिस मुठभेड़ में 25000 के इनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि  वारदात में शामिल एक बदमाश अभी भी फरार हैं। इससे पहले पुलिस ने मामले में रवि प्रकाश उर्फ रिंकू को गिरफ्तार किया था|


थाना छपिया क्षेत्र के अंतर्गत वीरपुर रनियापुर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश राज कुमार यादव उर्फ निहोरे पुत्र राम उजागिर निवासी लोहरौली थाना पैकोलिया जनपद बस्ती पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है तथा साथी जुबैर पुत्र अकबर अली उर्फ अब्दुल रहमान निवासी देवगांव थाना छपिया, गोंडा को गिरफ्तार कर लिया गया है।



बताते चले ,''थाना छपिया क्षेत्र के अन्तर्गत के बभनान, ग्राम करनपुर से गल्ला व्यवसायी सील प्रसाद उर्फ बबलू का उनकी दुकान से मारूती आल्टो कार सवार 4 लोगों द्वारा 6  मार्च को अपहरण कर लिया गया था। वादी शिवम गुप्ता की तहरीर पर थाना छपिया में मामला पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने घटना को संज्ञान में लेते हुए 03 टीमे गठित कर अपहृत की सकुशल बरामदगी व आरोपी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश थानाध्यक्ष छपिया को दिए थे



बभनान गल्ला व्यवसायी अपहरण कांड में थाना छपिया पुलिस द्वारा तत्काल 1 आरोपी अभियुक्त रवि प्रकाश उर्फ रिंकू को  8 मार्च को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा शेष अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा 25-25 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था। 


जिसमें आज दिनांक  13 मार्च को थाना छपिया व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम ने पुलिस मुठभेड के दौरान 02 अन्य आरोपी अभियुक्तों-1. जुबैर, 02. राजकुमार यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद अल्टो कार व अपहृत का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया। अभियुक्तगणो द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया था। 


https://www.thevirallines.net/lucknow-news-uttar-pradesh-akhilesh-appeals-to-the-supreme-court-and-president-kovind-to-give-security-to-the-election-officer-on-evm-replacement-audio-viral



पुलिस अधीक्षक ने बताया,''आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी की जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त राजकुमार यादव के पैर में गोली लग गयी व एक कॉस्टेबल घायल भी हो गया। अभियुक्त राजकुमार यादव का पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल गोण्डा में ईलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को उत्साहवर्द्धन हेतु 25,000 रू0 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।


https://www.thevirallines.net/lucknow-news-uttar-pradesh-election-officers-audio-viral-on-evm-in-up-evm-changed-at-every-booth


गोंडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

मुठभेड़ में दो अपहरणकर्ता बदमाशों के पैर में लगी गोली

25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो इनामी बदमाश राजकुमार उर्फ निहोरे व जुबैर को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

बीते दिनों गल्ला व्यापारी का बदमाशों ने किया था अपहरण

बदमाशों ने अपहरण कर व्यापारी से मांगी थी रंगदारी

छपिया थाना क्षेत्र के वीरपुर रनियापुर में हुआ मुठभेड़।



https://www.thevirallines.net/lucknow-news-uttar-pradesh-changed-evms-before-reaching-the-strong-room-audio-of-conversation-about-changing-evms-goes-viral



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन