Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी पुलिस के कांस्टेबल ने शादी का झांसा देकर युवती से किया बलात्कार, पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंच लगाई न्याय की गुहार

  • by: news desk
  • 01 September, 2022
यूपी पुलिस के कांस्टेबल ने शादी का झांसा देकर युवती से किया बलात्कार, पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंच लगाई न्याय की गुहार

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद की रहने वाली युवती ने फिरोज़ाबाद पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कांस्टेबल पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया। युवती का आरोप है कि कांस्टेबल ने उसे झांसा देकर शारीरि संबंध बनाए और फिर शादी से इनकार कर दिया ।पीड़िता ने बताया कि उसकी तहरीर पर मटसेना थाना पुलिस ने 15 अगस्त को मुकदमा दर्ज कर लिया था। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।



थाना मटसेना से कार्रवाई ने होने पर अब गुरुवार, 1 सितंबर 2022 को पीड़िता फिरोजाबाद एसएसपी ऑफिस पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित युवती ने कहा,''मेरी उनसे शादी अगस्त 2021 में तय हुई थी। उनके घरवाले दहेज को लेकर शादी से इनकार कर रहे हैं। मेरी FIR भी दर्ज़ है जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 



 पीड़ित युवती ने कहा,'मुझे लगता है कि विभागीय कर्मी होने की वजह से पुलिस कार्रवाई नहीं करना चाहती है। वे अभी फरार चल रहे हैं|



युवती ने फिरोजाबाद एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा,''मेरी FIR 15 अगस्त को मटसेना थाना पर दर्ज हुई थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अब तक मैंने थाने के कई चक्कर लगाये लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक न तो डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है और न ही बयान दर्ज किए गए। जबकि कांस्टेबल अमित कुमार यादव ,उसका (अमित कुमार) मामा और उसका पूरा परिवार मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी की देते है|



फिरोज़ाबाद (ग्रामीण) SP रणविजय सिंह ने कहा, “थाना मटसेना में अभियोग पंजीकृत हुआ है जिसमें उन्होंने कहा है कि एक कांस्टेबल ने उनका उत्पीड़न किया है और शादी का झांसा देकर उनका शारीरिक शोषण किया है। हमने अभियोग पंजीकृत किया है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी|





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन