Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी: वोटरों को प्रलोभन देकर वोट हासिल करने लिए मंगाए गए हैंडपंप को पुलिस ने किया जब्त, प्रधान पद के प्रत्याशी पर FIR दर्ज

  • by: news desk
  • 15 April, 2021
यूपी: वोटरों को प्रलोभन देकर वोट हासिल करने लिए मंगाए गए हैंडपंप को पुलिस ने किया जब्त,  प्रधान पद के प्रत्याशी पर FIR दर्ज

इटावा:  इटावा SSP डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में पंचायती चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थाना बलरई पुलिस द्वारा पंचायती चुनावों को प्रभावित करते हुए मतदाताओं को प्रलोभन देकर वोट प्राप्त करने के उद्देश्य से मंगाए गए 04 हैंडपंप को जब्त किया गया।




पुलिस ने बताया,''पंचायती चुनावों को शांतिपूर्वक माहौल में निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के क्रम में थाना बलरई पुलिस द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देकर वोट प्राप्त करने के उद्देश्य से मंगाए गए 04 हैंडपंप जब्त किए गए। 




पुलिस ने बताया,''जनपद में दिनांक 19.04.2021 को होने वाले पंचायती चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान की सुरक्षा व्यवस्था एवं निष्पक्षता के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न थानों पर संदिग्ध व्यक्ति, वाहन, अवैध शराब, असलहा आदि के विरुद्ध चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के क्रम थाना बलरई पुलिस द्वारा आज चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम ढरकना से प्रधान पद के प्रत्याशी आशीष यादव द्वारा मतदान को प्रभावित करने के उद्देश्य से मतदाताओं को हैंडपंप लगवाने का प्रलोभन देकर वोट लेने का प्रयास किया जा रहा है जिसके लिए प्रत्याशी द्वारा 04 हैंडपंप व अन्य सामान मंगाया गया है। 



सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुँचकर ग्राम ढरकना में खडे लोडर संख्या UP 75 BT 1371 को चेक किया गया तो लोडर में 04 लोहे के हैंडपंप व अन्य सामान पाया गया। पुलिस ने बताया,'लोडर चालक से सामान के बारे में पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त सामान ग्राम ढरकना थाना बलरई इटावा से प्रधान पद के प्रत्याशी आशीष यादव पुत्र स्व0 राजवीर सिंह द्वारा मंगाया गया है।




उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बलरई पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बरामदगी:

1. 24 पाइप प्लास्टिक (20 फीट)

 2. 40 पाइप लोहे के (10 फीट) 

3. सरिया 22 लोहे के 

4. मशीन सिलेंडर-4 

5.1 लोडर UP 75 BT 1371 







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन