Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

इटावा डबल मर्डर केस : डबल मर्डर के हत्यारों से पुलिस की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार; जमीन विवाद में मां और बेटे को मार डाला था

  • by: news desk
  • 26 October, 2023
इटावा डबल मर्डर केस : डबल मर्डर के हत्यारों से पुलिस की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार; जमीन विवाद में  मां और बेटे को मार डाला था

इटावा: इटावा के भरथना थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में दादी और सौतेले चाचा की हत्या करने वाले दो हत्त्यारोपियों की बुधवार रात (25 अक्टूबर, 2023 को)  पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुख्य हत्यारोपी सत्यवीर (25 वर्ष) पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है। सत्यवीर का भाई आशु यादव (20 वर्ष) भी गिरफ्तार किया गया। घायल का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। इटावा डबल मर्डर के  हत्यारोपियों को शरण देने वाले 01 अन्य अभियुक्त संजीव उर्फ संजू पुत्र भूरे सिंह (30 वर्ष) सहित कुल 03 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया|  कब्जे से मुठभेड में प्रयुक्त मोटर साइकिल, 02 अवैध तमंचा, 05 जिन्दा व 04 खोखा कारतूस किये गये बरामद । एसएसपी ने पुलिस टीम को 20 हजार इनाम देने की घोषणा की है। 




बीते 21 अक्टूबर को भरथना इलाके के ढुलबजा गांव में 70 वर्षीय महिला रामपूर्ति को फावड़े और उनके 40 वर्षीय बेटे अमित यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने महिला को फावडे़ से काटकर मार दिया था। जबकि अमित को दौड़ाकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में परिवार के सत्यवीर, आशु समेत अन्य लोगों के नाम सामने आए थे। ईंट भट्ठे के लिए जमीन से मिट्टी उठाने को लेकर यह पूरा विवाद हुआ था। इस पूरे मामले में हत्यारोपी की मां (सीमा पत्नी अरविन्द कुमार) और उसके एक सहयोगी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।



बुधवार रात को पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी सत्यवीर और आशु (पुत्रगण अरविन्द कुमार) को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पास से अवैध तमंचा 5 जिंदा और 4 खोखा कारतूस और हत्या में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई है।



पुलिस ने बताया कि,''25 अक्टूबर की रात्रि को एसओजी / सर्विलांस एवं थाना भरथना पुलिस टीम थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी। इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम दुलबजा में जिन व्यक्तियों द्वारा माँ-बेटे की हत्या की गयी थी वह तुरैया पुल से उमरसेड़ा पुल की ओर अपाचे  मोटर साइकिल से आ रहे हैं, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पुलिस टीमों द्वारा थाना ऊसराहार पुलिस टीम को मौके पर पहुंचने हेतु अवगत कराया गया। पुलिस टीमों द्वारा मौके पर पहुंचकर मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया जिसमें एक गोली सरकारी जीप तथा दूसरी गोली प्रभारी निरीक्षक थाना भरथना के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जबावी फायरिंग की गयी जिसमें एक गोली अभियुक्त सत्यवीर के दाहिने पैर में लगने के उपरान्त तथा उसके भाई अरूण उर्फ आशू को आवश्यक बल प्रयोग करते हुये उमरसेड़ा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया ।



पकडे गये अभियुक्तों की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से फायरिंग में प्रयुक्त 02 अवैध तमन्चे 315 बोर, 05 जिन्दा व 04 खोखा कारतूस बरामद किये गये। पुलिस टीम द्वारा भागने का कारण पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 21.10.2023 को ग्राम दुलबजा में हमने अपनी दादी एवं चाचा की हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद हम लोग संजीव उर्फ संजू पुत्र भूरे सिंह के घर में रह रहे थे तथा जिस असलहा से हत्या की थी वे भी उसी के घर में छिपाये थे। मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त संजीव उर्फ संजू पुत्र भूरे सिंह को भोली चौराहा से धारा 216 भादवि गिरफ्तार किया गया है ।




21 अक्टूबर को हुई थी दादी और सौतेले चाचा की हत्या

पुलिस के मुताबिक,'' दिनांक 21.10.2023 को थाना भरथना पर डीसीआर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि थाना भरथना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दुलबजा में पारिवारिक जमीनी विवाद को लेकर 34 वर्षीय अमित कुमार पुत्र कामताप्रसाद, 70 वर्षीय रामपूर्ती (अमित की माँ) की हत्या उनके भतीजे सत्यवीर सिंह, आशू, प्रांशू पुत्रगण अरविन्द कुमार तथा सीमा पत्नी अरविन्द कुमार द्वारा कर दी गयी है। 



सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर, जिलाधिकारी इटावा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा एवं क्षेत्राधिकारी भरथना द्वारा | जोनल/ जनपदीय फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा थाना भरथना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम आदि की कार्यवाही करायी गयी ।



मृतक अमित कुमार की पत्नी रिंकी देवी की लिखित तहरीर के आधार पर सत्यवीर सिंह, प्रांशू, आशू पुत्रगण अरविन्द कुमार, सीमा पत्नी अरविन्द कुमार निवासीगण ग्राम उदयपुरा थाना ऊसराहार जनपद इटावा व 3 अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन  किया गया था|  दिनांक 23.10.2023 को अभियुक्त योगेन्द्र कुमार एवं दिनांक 25.10.2023 को सीमा देवी पत्नी अरविन्द कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 


बल मर्डर के हत्यारों से पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली 

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि  कुछ दिन पहले भरथना थाना क्षेत्र में एक मां और बेटे की हत्या हुई थी, जिसमें आईपीसी धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले में 4 लोग नामजद थे और 3 अज्ञात थे...पुलिस को सूचना मिली कि 2 बदमाश (जो उस घटना में शामिल थे) एक बाइक से आ रहे हैं। पुलिस ने उनका पीछा किया जिस दौरान उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। मौके से उसके भाई को भी पकड़ लिया गया है। इनके पास से 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन