Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बृजेंद्र हत्याकांड का पर्दाफाश: महिला ने कमरे में बुलाकर जेठ को पिलाई शराब, फिर प्रेमी संग मिलकर नहर के किनारे ले जाकर पुनः शराब पिलाकर मार डाला; जेठ की हत्या में प्रेमी संग गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 13 March, 2022
बृजेंद्र हत्याकांड का पर्दाफाश: महिला ने कमरे में बुलाकर जेठ को पिलाई शराब, फिर प्रेमी संग मिलकर नहर के किनारे ले जाकर पुनः शराब पिलाकर मार डाला; जेठ की हत्या में प्रेमी संग गिरफ्तार

इटावा: जनपद इटावा के थाना चौबिया से गुमशुदा बृजेंद्र यादव की हत्या का पुलिस ने पर्दाफास कर दिया है। पुलिस ने विजेन्द्र हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 हत्यारोपी अभियुक्तों (पुरुष व महिला) को गिरफ्तार किया| चौबिया थाना पुलिस ने ग्राम बख्तियारपुरा निवासी वर्षीय बृजेंद्र यादव पुत्र दयाराम सिंह यादव की हत्या में उसके छोटे भाई विशेष कुमार की पत्नी पूनम और उसके प्रेमी गुड्डू कठेरिया पुत्र बृजेंद्र निवासी सैनपुर जिला औरैया सहित गिरफ्तार किया| अविवाहित जेठ की जमीन हथियाने के लिए सुनियोजित तरीके हत्या करने के बाद शव को नहर में बहा दिया गया था।



बृजेंद्र यादव के नाम 18 बीघा जमीन थी, जिसका पूनम ने अपने पुत्र गुलशन यादव का गोदनामा बृजेंद्र को कराया था। बाद में गोदनामा व जमीन देने का विरोध करने पर पूनम ने अपने प्रेमी गुड्डू के साथ मिलकर बृजेंद्र का गला दबाकर हत्या कर शव नहर में फेंक दिया, जो थाना अजीतमल जिला औरैया में बरामद किया गया था। पूनम अपने पति विशेष कुमार के साथ विवेक विहार कालोनी इटावा में किराये पर रहती है। पूनम ने अपने जेठ बृजेंद्र यादव को 2-3 मार्च की रात बुलाया था। बृजेंद्र उसके घर पहुंचा तो पूनम देवी ने अपने पड़ोस में रहने वाले राजमिस्त्री के साथ मिलकर उसको शराब पिलाने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी थी। । इसके बाद शव को थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत बहेड़ा नहर में रात में फेंक दिया था|



पुलिस के मुताबिक,''6  मार्च को रामप्रताप पुत्र स्व0 दयाराम निवासी बख्त्यारपुर थाना चौबिया द्वारा थाना चौबिया पर सूचना दी गयी थी कि 2  मार्च को उनका भाई विजेन्द्र पुत्र स्व0 दयाराम घर से कहीं चला गया है। सूचना के आधार पर थाना चौबिया पर गुमशुदगी दर्ज कर गुमशुदा युवक की थाना चौबिया पुलिस द्वारा तलाश जारी थी। 


https://www.thevirallines.net/lucknow-news-uttar-pradesh-election-officers-audio-viral-on-evm-in-up-evm-changed-at-every-booth


इसी क्रम में कल 12 मार्च को जनपद औरैया डीसीआर के जरिये दूरभाष के माध्यम से अज्ञात युवक के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुयी । शव की पहचान थाना चौबिया क्षेत्र से गुमशुदा विजेन्द्र उपरोक्त के रुप मे हुयी थी। शव मिलने के उपरान्त मृतक के भाई/वादी रामप्रताप पुत्र स्व0 दयाराम की तहरीर के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना चौबिया पर नामजद पूनम पत्नी विशेष कुमार व गुड्डू कठेरिया पुत्र बृजेन्द्र कुमार के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया था। 



पुलिस ने बताया कि ,''आज थाना चौबिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर 2 नामजद अभियुक्तों को लोहिया पुल के पास से गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया।


https://www.thevirallines.net/lucknow-news-uttar-pradesh-changed-evms-before-reaching-the-strong-room-audio-of-conversation-about-changing-evms-goes-viral


गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि मृतक विजेन्द्र के नाम 18 वीघा जमीन थी,  22 फ़रवरी को पूनम द्वारा अपने पुत्र का गोदनामा मृतक विजेन्द्र को कराया था, बाद में मृतक द्वारा गोदनामा व जमीन देने का विरोध करने पर पूनम द्वारा अपने प्रेमी गुड्डू के साथ मिलकर षडयंत्र रचकर योजनाबद्ध तरीके से 3 मार्च की रात को विजेन्द्र को पूनम द्वारा भरथना रोड स्थित अपने कमरे पर बुलाकर शराब पिलायी एवं नशे की हालात में अभियुक्त गुड्डू कठेरिया द्वारा विजेन्द्र को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर बहेड़ा रोड़ महेवा भुवनी नहर के किनारे ले जाकर पुनः शराब पिलाकर गले में पडे अंगोछे से गला दवाकर हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था। 



गिरफ्तार अभियुक्तगण

1. पूनम पत्नी विशेष कुमार निवासी बख्त्यारपुर थाना चौबिया जनपद इटावा।

2. गुड्डू कठेरिया पुत्र बृजेन्द्र निवासी सैनपुर थाना कोतवाली जनपद औरैया। 



https://www.thevirallines.net/lucknow-news-uttar-pradesh-akhilesh-appeals-to-the-supreme-court-and-president-kovind-to-give-security-to-the-election-officer-on-evm-replacement-audio-viral



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन