Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

East Champaran Hooch Tragedy: मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या पहुंची 31, अब तक 26 शराब तस्करों समेत 183 गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 18 April, 2023
East Champaran Hooch Tragedy:  मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या पहुंची 31, अब तक 26 शराब तस्करों समेत 183 गिरफ्तार

मोतिहारी\पटना: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। अब तक 26 शराब तस्करों समेत 183 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही मोतिहारी उत्पाद विभाग के 07 अधिकारियों के खिलाफ मोतिहारी जिलाधिकारी ने कार्रवाई की| मोतिहारी पुलिस ने आमजनों से अपील की है कि नशे से दूर रहे तथा विषाक्त पदार्थ का सेवन ना
करें।



पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बताया,'14 अप्रैल को सूचना प्राप्त हुआ कि मोतिहारी जिला अन्तर्गत हरसिद्धि, सुगौली, पहाड़पुर, तुरकौलिया एवं रघुनाथपुर थाना क्षेत्रों में कुछ व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गयी है। इस संदर्भ में स्थानीय नागरिकों द्वारा बताया जा रहा है कि इनलोगों की मृत्यु जहरीली शराब की सेवन करने के वजह से हुआ है ।


अबतक संदिग्ध परिस्थिति में कुल 31 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है, जिसमें 10 व्यक्तियों का पोस्टमार्टम कराया गया है तथा सदर मोतिहारी में इलाजरत व्यक्तियों की संख्या शून्य है एवं प्राईवेट अस्पताल में इलाजरत व्यक्तियों की संख्या 09 है।



इस घटना को लेकर पूर्वी चम्पारण के पुलिस अधीक्षक कान्तेश कुमार मिश्रा द्वारा 16 अप्रैल को कुल 05 थानाध्यक्ष, 02 ALTF प्रभारी एवं 09 चौकीदार को इसमें लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है।



मोतिहारी पुलिस द्वारा अवैध शराब बरामदगी एवं शराब तस्करों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी किया जा रहा है तथा विगत 04 तीन में कुल 183 गिरफ्तारी किया गया है, जिसमें से उक्त थाना क्षेत्र के प्रभावित क्षेत्रों में 26 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है तथा कुल 1816.65 लीटर देशी, 51.97 लीटर विदेशी शराब एवं 66 लीटर स्प्रीट बरामद करने के साथ ही कुल 2485 लीटर अर्द्धनिर्मित पास (अर्द्ध निर्मित शराब) विनष्ट किया गया है।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन