Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

“BJP के 4 वोट कम हो जाएंगे....तो क्या वे देश का नाम बदल देंगे, ये तो देश के साथ गद्दारी है ”: G20 डिनर के निमंत्रण पत्र पर केजरीवाल

  • by: news desk
  • 05 September, 2023
“BJP के 4 वोट कम हो जाएंगे....तो क्या वे देश का नाम बदल देंगे, ये तो देश के साथ गद्दारी है ”: G20 डिनर के निमंत्रण पत्र पर केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। G-20 के बाद 9 तारीख को डिनर के लिए राष्ट्रपति की तरफ से भेजे गए इन्विटेशन में इस बार प्रेसिडेंट ऑफ़ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा गया है|  आम आदमी पार्टी ने जी20 आमंत्रण (G-20 Invitation) पर 'प्रेसीडेंट ऑफ भारत' लिखने पर की सरकार की आलोचना की है| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि,'' BJP के 4 VOTE कम हो जाएंगे, तो वे तो देश का नाम बदल देंगे। ये तो देश के साथ गद्दारी है।



राष्ट्रपति भवन में जी20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज का निमंत्रण 'भारत के राष्ट्रपति' के नाम पर भेजे जाने पर अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि,'' अगर किसी पार्टी का गठबंधन 'INDIA' बन जाता है तो वे (भाजपा) देश का नाम बदल देंगे? देश 140 करोड़ लोगों का है, किसी एक पार्टी का नहीं। अगर कल INDIA गठबंधन का नाम बदलकर भारत रख लिया जाता तो क्या वे (भाजपा) भारत का नाम भी बदल देंगे? भाजपा के वोट कम ना हो जाएं इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं। यह देश के साथ गद्दारी है|



आप सांसद संजय सिंह ने कहा,''INDIA Alliance ने जब से 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया' लिखा है। तब से Modi परेशान हैं इसलिए वो बाबा साहेब अंबेडकर का भी अपमान करेंगे और संविधान से INDIA शब्द भी हटाएंगे। भारतीय Notes पर Reserve Bank of India लिखा है तो क्या मोदी जी नोटबंदी 3 करने जा रहे हैं। इनसे देश के लिए कोई काम नहीं होता है। बस इन्हें इस बात की चिंता लगी रहती है कि Manipur, Delhi, मेवात में कैसे दंगा करवाया जाए, नफ़रत फैलाई जाए।



संजय सिंह ने कहा,' बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की पहली धारा पढ़िए: Article 1 में लिखा है: "India, that is Bharat, shall be Union Of States" संविधान में बाबासाहेब द्वारा लिखी गई पहली धारा बदलकर Modi जी दलित, आदिवासी और वंचित समाज की तरफ़ अपनी नफ़रत और घृणा का प्रदर्शन कर रहे हैं, RSS की मानसिकता का प्रदर्शन कर रहे हैं। RSS, BJP और नरेंद्र मोदी जी को आगाह करना चाहता हूं कि भारत के संविधान की पहली धारा को बदलने की हिम्मत मत कीजिएगा।



आप सांसद ने कहा,पिछले कई दिनों से एक विवाद देश में पैदा कराया जा रहा है कि BJP और Modi सरकार संविधान से India शब्द हटाना चाहती है इसकी शुरुआत RSS के प्रमुख मोहन भागवत जी ने की। उन्होंने कहा कि India की जगह भारत का इस्तेमाल करना चाहिए इसके बाद Modi सरकार द्वारा ये खबर प्रायोजित की जा रही है कि संविधान से ही India शब्द गायब कर दिया जाए।



सिंह ने कहा,''Modi-BJP-RSS डॉ बाबा साहेब अंबेडकर जी से इतनी नफ़रत क्यों करते हैं? RSS से जुड़े लोग किताब नहीं लिख पाए तो ये बाबा साहेब अंबेडकर जी के संविधान को बदलने निकले हैं। ये बाबा साहेब के प्रति इतनी कुंठा से भरे हैं कि आखिर कैसे किसी वंचित समाज के व्यक्ति ने देश का संविधान लिख दिया।''






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन