Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गुजरात AAP प्रमुख गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने एनसीडब्ल्यू कार्यालय से हिरासत में लिया

  • by: news desk
  • 13 October, 2022
गुजरात AAP प्रमुख गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने एनसीडब्ल्यू कार्यालय से हिरासत में लिया

नई दिल्ली: गुजरात AAP प्रमुख गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने एनसीडब्ल्यू कार्यालय से हिरासत में लिया। गुजरात के आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को प्रधानमंत्री मोदी को लेकर दिए विवादित बयान के मामले में गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया | राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने गुरुवार को गोपाल इटालिया को दिल्ली तलब किया था। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा के कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। 



NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने अपने कार्यालय के बाहर हो रहे AAP कार्यकर्ता के प्रदर्शन के बारे में ट्वीट किया। प्रदर्शन NCW ने AAP गुजरात चीफ गोपाल इटालिया को एक वीडियो के संबंध में तलब किए जाने पर किया गया। वीडियो में उन्हें कथित तौर पर PM के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते देखा गया।



एनसीडब्ल्यू प्रमुख रेखा शर्मा ने  अपने कार्यालय के बाहर जमा AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं की फोटो साझा करते हुए लिखा है कि 'मेरे दफ्तर के बाहर आम आदमी पार्टी के लोग उपद्रव कर रहे हैं'। 



NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा,''इन्होंने (गोपाल इटालिया) कोई भी नोटिस मिलने की बात से इंकार कर दिया, जबकि इनका उत्तर पहले से तैयार है पर अभी तक इन्होंने जवाब नहीं दिया है। मैनें पुलिस को बोला है कि इनके खिलाफ कदम उठाए जाएं क्योंकि ये कानून व्यव्स्था को खराब करने की कोशिश कर रहे थे|

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन