Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मनीष सिसोदिया ने लगाया SDMC में भ्रष्टाचार का आरोप, बोले-BJP ने पूरे के पूरे नगर निगम को भिखारी बना दिया

  • by: news desk
  • 27 August, 2020
मनीष सिसोदिया ने लगाया SDMC में भ्रष्टाचार का आरोप, बोले-BJP ने पूरे के पूरे नगर निगम को भिखारी बना दिया

नई दिल्ली: SDMC में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर हमला बोला है।  मनीष सिसोदिया ने कहा,''को चाहिए कि वो अपना भ्रष्टाचार रोके, अपने फंड्स का मैनेजमेंट ठीक करे। पूरे नगर निगम में इतना भ्रष्टाचार हो रहा है, पहले उसे रोकें। शिक्षकों और डॉक्टरों के लिए वेतन भी निकल जाएगा। दिल्ली सरकार ने हमेशा जितना उनका पैसा बनता था उससे ज्यादा उन्हें दिया है।




दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा,''नगर निगम पिछले 17-18 सालों में भाजपा के राज में सड़कों पर कटोरा लेकर आ गई है। इन्होंने पूरे के पूरे नगर निगम को भिखारी बना दिया है। भाजपा को चाहिए कि अब वो नगर निगम छोड़ दे। ये छोड़ दें तो आम आदमी पार्टी यहां बनेगी और ईमानदारी से काम करेगी|




NEET JEE परीक्षा पर सिसोदिया ने कहा,'बेचारे छात्र क्या करें वो तो मजबूर हैं (एडमिट कार्ड) डाउनलोड तो करेंगे ही। अगर आप छात्रों से पूछें, पैरेंट्स से पूछें या आप खुद एक पिता होकर सोचें तो कभी ये परीक्षा नहीं करवा सकते|




बता दें कि 'केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि,,'NTA के DG ने मुझे बताया कि JEE में कुल 8,58,000 अभ्यर्थियों में से करीब 7,50,000 अभ्यर्थियों ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया। NEET में 15,57,000 अभ्यर्थियों में से 10 लाख से ज़्यादा ने 24 घंटे में एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया| ये प्रमाण है कि छात्र हर हाल में चाहता है कि परीक्षा हो|





कोरोना महामारी के बीच NEET-JEE परीक्षा कराने को लेकर विभिन्न राज्यों की अलग-अलग राय बनी हुई है। परीक्षा कराने या इसे स्थगित कर देने की राजनीतिक उठा-पटक के बीच भाजपा शासित मध्य प्रदेश सितंबर में होने वाली परीक्षाओं का संचालन करने की तैयारी में है।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन