Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

दिल्ली शराब 'घोटाले' में CBI ने सिसोदिया के बैंक लॉकर की तलाशी ली: सिसोदिया का दावा- उन्हें 'क्लीन चिट' मिल गई है, लॉकर में कुछ नहीं मिला

  • by: news desk
  • 30 August, 2022
 दिल्ली शराब 'घोटाले' में CBI ने सिसोदिया के बैंक लॉकर की तलाशी ली: सिसोदिया का दावा- उन्हें 'क्लीन चिट' मिल गई है, लॉकर में कुछ नहीं मिला

नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की आज सीबीआई द्वारा जांच की गई| दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया के गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर -4 स्थित पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर की CBI द्वारा जांच की गई|। जांच दिल्ली के आबकारी नीति मामले के संबंध में है। 



दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि उनके परिवार को 'क्लीन चिट' मिल गई है क्योंकि उनके घर और उनके बैंक लॉकर में कुछ भी नहीं मिला। 



सीबीआई (CBI) ने मंगलवार सुबह गाजियाबाद के एक बैंक में सिसोदिया के बैंक लॉकर की तलाशी ली। सिसोदिया जांच के लिए अपनी पत्नी के साथ गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 की पंजाब नेशनल बैंक की शाखा गए थे| वहीं लॉकर की जांच पूरी होने के बाद उन्होंने  दावा कि प्रधानमंत्री द्वारा की गई जांच पड़ताल में उन्हें क्लीन-चिट मिल गई है| सीबीआई को लॉकर में कुछ भी नहीं मिला|



दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा,''जैसे मेरे घर से कुछ नहीं मिला वैसे ही मेरे (बैंक) लॉकर से कुछ नहीं मिला। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने मेरे घर पर छापा पड़वाया, मेरे लॉकर की जांच करवाई जिसमें से कुछ नहीं मिला। यह सबूत है कि PM की जांच में मेरा परिवार और मैं पाक साफ निकला|

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन