Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बीच अस्पताल की व्यवस्था से मरीज के परिजनों में नाराजगी, LNJP में बहुत बुरा हाल, मरीज रो रहे हैं- मर रहे हैं

  • by: news desk
  • 25 April, 2021
दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बीच अस्पताल की व्यवस्था से मरीज के परिजनों में नाराजगी, LNJP में बहुत बुरा हाल,  मरीज रो रहे हैं- मर रहे हैं

नई दिल्ली:  दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बीच मरीजों के परिजन LNJP अस्पताल की व्यवस्था से नाराज दिखे।   एक व्यक्ति ने बताया, "मेरा भाई यहां एडमिट है। वह कौन से वार्ड में है कोई बता नहीं रहा है। मैं कल भी आया था। यहां बहुत बुरा हाल है। मरीज रो रहे हैं, मर रहे हैं। यहां कोई सुनवाई नहीं है।"




 दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देश की राजधानी में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया गया है| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में इसका ऐलान किया| उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली में अगले सोमवार 3 मई तक तक लॉकडाउन रहेगा|अगले सोमवार यानी तीन मई को सुबह पांच तक दिल्‍ली में यह लॉकडाउन बढ़ाया गया है|



 मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। दिल्ली में लाॅकडाउन को अगले सोमवार सुबह 5 बजे के लिए बढ़ाया जा रहा है| जिस तरह दिल्ली के अंदर तेज़ी से Corona Cases बढ़ रहे है तो Lockdown लगाना जरूरी हो गया था। दिल्ली में अभी भी कोरोना तेजी से बढ़ रहा है।  इसलिए Lockdown को अगले सोमवार, सुबह 5 बजे तक एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है|



उन्‍होंने कहा कि,''लाॅकडाउन के दौरान हमने देखा कि पाॅजिटिविटी रेट लगभग 36-37% तक पहुंच गया, हमने दिल्ली में इतनी संक्रमण दर आज तक नहीं देखी। पिछले एक-दो दिन से संक्रमण दर थोड़ी कम हुई है और आज 30% के नीचे आई है| अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,''दिल्ली में 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है, हमें केंद्र सरकार से 480 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है और कल केंद्र सरकार ने 10 टन और आवंटित किया है, अब दिल्ली को 490 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है। लेकिन अभी ये पूरा आवंटन भी दिल्ली में नहीं आ रहा है, कल 330-335 टन ऑक्सीजन दिल्ली पहुंची|










आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन