Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मॉर्डना और फाइजर की वैक्सीन बच्चों के लिए सुरक्षित, लेकिन केंद्र ने दोनों Vaccine को इजाजत नहीं दी: अरविंद केजरीवाल

  • by: news desk
  • 26 May, 2021
 मॉर्डना और फाइजर की वैक्सीन बच्चों के लिए सुरक्षित, लेकिन केंद्र ने दोनों Vaccine को इजाजत नहीं दी: अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,'' दिल्ली में आज ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर शुरू हुआ है। इससे लोगों को काफी मदद मिलेगी और आने वाले दिनों में इसी तरह और भी सेंटर खुलने वाले हैं। दिल्ली में वैक्सीन की कमी हो गई है तो मैं उम्मीद करता हूं कि केंद्र सरकार द्वारा हमें जल्द ही वैक्सीन मिलेगी|



मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,वैक्सीन यहां (द्वारका) में अंडर प्रिविलेज के लिए फ्री है। विदेशी कंपनी मॉर्डना-फाइजर दोनों ने ही बोला है कि उनकी वैक्सीन बच्चों के लिए सुरक्षित है लेकिन इस वैक्सीन को हमारे देश में इस्तेमाल करने की इजाज़त अभी नहीं मिली है। इसमें अब केंद्र सरकार को देरी नहीं करनी चाहिए|



केजरीवाल ने कहा कि,''केंद्र को Vaccine Procure करना था, केंद्र ने राज्यों के ऊपर डाल दिया राज्यों ने सबसे बात की, Global Tender किया लेकिन Vaccine नहीं मिली अगर कल को पाकिस्तान युद्ध छेड़ दे तो क्या केंद्र कहेगी कि दिल्ली ने Nuclear Bomb बनाया क्या? UP ने Tanks खरीदे क्या?-



Moderna और Pfizer ने कहा है कि उनकी Vaccine बच्चों के लिए Suitable है लेकिन अभी तक इन दोनों Vaccine को इजाजत नहीं मिली है। केंद्र सरकार को अब देरी नहीं करनी चाहिए और खास कर बच्चों के लिए जो Vaccine Suitable है, उन्हें procure करके बच्चों को लगानी चाहिए-




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन