Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

ASIA CUP 2022, IND vs PAK: रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकटों से रौंदा, हार्दिक के नाबाद 33 रन

  • by: news desk
  • 28 August, 2022
ASIA CUP 2022, IND vs PAK:  रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकटों से रौंदा, हार्दिक के नाबाद 33 रन

ASIA CUP 2022, IND vs PAK: भारत ने रविवार को खेले गए Asia Cup2022 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया | भारत ने एशिया कप के ग्रुप ए मैच में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले के बाद 5 विकेट से हरा दिया। दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले खेले गए Asia Cup 2022 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 148 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। 



हार्दिक पांड्या ने मैच विजयी छक्‍का जमाया। हार्दिक पंड्या ने मोहम्मद नवाज के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़ा| वो 17 गेंदों में चार चौके और एक छक्‍के की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद रहे।



टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तान टीम 19.5 ओवर में 147 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान (43) और इफ्तिखार अहमद (28) ने सबसे ज्यादा रन बनाए| भारत के लिए सबसे ज्यादा भुवनेश्वर कुमार ने 26 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट झटक लिए हैं|



पाकिस्तान से मिले 148 रनों का लक्ष्य पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहले ही ओवर में झटका लगा| केएल राहुल नसीम शाह की गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाने के चक्‍कर में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली आउट भी हो गए। टीम इंडिया को दूसरा झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा| रोहित शर्मा ने मोहम्मद नवाज के पारी के 8वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़ा| अंतिम गेंद पर उन्हें इफ्तिखार अहमद ने लपक लिया| रोहित ने 18 गेंदों पर 1 छक्के की मदद से 12 रन बनाए| 



रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली को मोहम्मद नवाज ने पारी के 10वें ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन भेजा| उन्हें इफ्तिखार ने लपका| विराट ने 34 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाए| इसी के साथ ही एक बार फिर कोहली भारत के लिए मैच जिताऊ पारी नहीं खेल पाए।



भारत का चौथा विकेट गिरा 89 रन के टीम स्कोर पर गिरा| सूर्यकुमार यादव (18) को नसीम शाह ने पारी के 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड किया|  सूर्य ने 18 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 18 रन बनाए| रवींद्र जडेजा को पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद नवाज ने बोल्ड किया| जडेजा ने 29 गेंदों पर 2 चौके और इतने ही छक्के लगाते हुए 35 रन बनाए|



इससे पहले, दुबई में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करने का विकल्प चुना। पहले बल्लेबाजी करने उतरी  पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही|  पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम (10) को भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ही ओवर में पवेलियन भेज को भारत को जल्द ही पहला और बड़ा विकेट दिला दिया, तो फखर जमां को आवेश खान ने छठे ओवर में कार्तिक के हाथों लपकवा दिया| पाकिस्तान के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे| एक छोर पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (43 ) ने जरूर कुछ देर टिकने की हिम्मत दिखायी|



पाकिस्तानी टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। भारत ने आखिरी पांच ओवर में पांच विकेट लिये, लेकिन 45 रन भी दिये। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 3 और अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए।अर्शदीप सिंह ने 33 रन देकर दो विकेट लिये। 1 विकेट आवेश खान को मिला। 



हार्दिक पंड्या ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किए| पाकिस्तान को बैकफुट पर पहुंचाने में हार्दिक का अहम रोल है| हार्दिक पंड्या ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किए| पाकिस्तान को बैकफुट पर पहुंचाने में हार्दिक का अहम रोल है| 



13वें ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक ने इफ्तिखार को आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई|  हार्दिक की बाउंसर से चकमा खा गए इफ्तिखार| वह पुल करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद किनारे पर लगकर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों में गई| 22 गेंदों में 28 रन बनाकर वह लौट गए| पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया|


एक बार फिर हार्दिक पंड्या ने छोटी गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाजी को शिकार बनाया| 15वें ओवर की पहली गेंद पर रिजवान ने स्कूप की कोशिश की लेकिन थर्ड मैन पर आवेश खान ने आसान कैच लपक लिया| 42 गेंदों में 43 रन बनाकर रिजवान लौट गए| पारी में उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया|



हार्दिक ने 15वें ओवर में भारत को एक और सफलता दिलाई| इस बार उन्होंने खुशदिल को अपना शिकार बनाया| खुशदिल कट की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद ढंग से बल्ले पर आई नहीं और वह जडेजा को कैच दे बैठे| 7 गेंदों में उन्होंने बस 2 रन बनाए|



भुवनेश्वर कुमार अपना तीसरा ओवर करने आए और आसिफ अली को आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई| अटैकिंग बल्लेबाज आसिफ लॉन्ग पर गेंद को खेल रहे थे और सूर्यकुमार ने कैच लपक कर उनकी 9 रन की पारी को खत्म कर दिया| 



अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला विकेट लिया| 18वें ओवर की पहली गेंद पर नवाज ने कट करने की कोशिश की लेकिन गेंद बाहरी किनारे पर लगी और दिनेश कार्तिक ने कैच लपका| 3 गेंदों में एक रन बनाकर नवाज आउट हो गए| 



भुवनेश्वर कुमार ने अपने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर शादाब खान के हाथों चौका खाया लेकिन फिर उन्हें पवेलियन भेज दिया| शाबाद खान के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई| अंपायर के आउट देने के बाद शादाब ने रिव्यू लिया| अल्ट्राएज में दिखा कि गेंद बल्ले से नहीं लगी थी वहीं बॉल ट्रैकिंग में गेंद मीडिल और लेग स्टंप से टकरा रही थी| 9 गेंदों में शादाब ने 10 रन बनाए| भुवनेश्वर कुमार ने शादाब के बाद नसीम को शाह भी फंसाया और आउट किया| फ्लिक करने की कोशिश में थे नसीम, बॉल ट्रेकिंग में दिखा कि गेंद स्टंप्स से टकरा रही थी| नसीम अपना खाता भी नहीं खोल सके|




एशिया कप 2022 में दोनों टीमें

भारत की प्लेइंग इलेवन: भारत रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह



पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन:पाकिस्तान-बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस राऊफ, शहनबाज दाहानी.






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन