Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

आर्ट डायरेक्‍टर नितिन देसाई की सुसाइड मामले में ईसीएल/एडेलवाइस समूह के खिलाफ FIR दर्ज

  • by: news desk
  • 04 August, 2023
आर्ट डायरेक्‍टर नितिन देसाई की सुसाइड मामले में ईसीएल/एडेलवाइस समूह के खिलाफ FIR दर्ज

मुंबई:महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ में पुलिस ने शुक्रवार को आर्ट डायरेक्‍टर नितिन चंद्रकांत देसाई (Nitin Chandrakant Desai) की आत्महत्या के मामले में ईसीएल/एडेलवाइस समूह और उसके पांच अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।


एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह मशहूर आर्ट डायरेक्‍टर की पत्नी नेहा एन. देसाई द्वारा खालापुर पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है।


 नेहा देसाई ने अपनी शिकायत में दावा किया कि ईसीएल फाइनेंस कंपनी/एडलवाइस ग्रुप के अधिकारी बकाया ऋण के लिए उनके पति को नियमित रूप से परेशान कर रहे थे, और मानसिक तनाव के कारण उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।



कला निर्देशक नितिन देसाई के बारे में बात करते हुए अभिनेता आमिर खान ने आज शुक्रवार को कहा..यह बेहद चौंकाने वाली खबर है। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि ऐसा कैसे हो गया, मैं इस पर विश्वास नहीं कर सका। काश उन्होंने ऐसा नहीं किया होता और इसके बजाय मदद के लिए आगे बढ़े होते लेकिन ऐसी दुखद स्थिति में हम क्या कहें, ये समझना बहुत मुश्किल है कि क्या हुआ है। यह बहुत दुखद है...हमने एक ऐसे व्यक्ति को खो दिया है जो बहुत प्रतिभाशाली थे...:


ये भी पढ़ें: कर्जत के एनडी स्टूडियो में लटका मिला कला निर्देशक नितिन देसाई का शव


फिल्म ‘लगान’ और ‘हम दिल दे चुके सनम’ में कला निर्देशन करने वाले कला निर्देशक नितिन देसाई का शव बुधवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कर्जत के स्थित उनके एनडी स्टूडियो में लटका हुआ मिला था| नितिन देसाई ने कथित तौर पर अपने स्टूडियो में बुधवार को आत्महत्या कर ली थी। नितिन देसाई के निधन की पुष्टि करते हुए महाराष्ट्र के विधायक महेश बाल्दी ने कहा,''वह आर्थिक तनाव में थे और आत्महत्या का यही एकमात्र कारण हो सकता है|


 कला निर्देशक नितिन देसाई की मौत पर रायगढ़ के एसपी सोमनाथ घरगे ने कहा था, ‘‘बुधवार सुबह नितिन देसाई का शव एनडी स्टूडियो में मिला था। हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल भेजा गया है। हमें घटना स्थल पर जो कुछ भी मिला उसे हमने जब्त कर लिया है...उनके केयरटेकर और ड्राइवर के बयान भी ले लिए गए हैं|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन