Time:
Login Register

दिल्ली पुलिस ने जैकलीन फर्नांडीज और मीडिएटर पिंकी ईरानी से की पूछताछ: अभिनेत्रियों को ठग सुकेश चंद्रशेखर से मिलाती थीं पिंकी ईरानी, कल नोरा फतेही को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया

By tvlnews September 14, 2022
दिल्ली पुलिस ने जैकलीन फर्नांडीज और मीडिएटर पिंकी ईरानी से की पूछताछ: अभिनेत्रियों को ठग सुकेश चंद्रशेखर से मिलाती थीं पिंकी ईरानी, कल नोरा फतेही को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया

नई दिल्ली: Rs 200 Cr Money Laundering Case: ठग सुकेश चंद्रशेखर (conman Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्‍ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से 8 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ हुई है | मामले में मीडिएटर पिंकी ईरानी से भी पूछताछ हुई| दिल्ली की पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने 8 घंटे की पूछताछ में 100 से ज्यादा सवाल किए। सूत्रों के मुताबिक, पहले जैकलीन और पिंकी ईरानी के अलग-अलग बयान दर्ज किए गए। उसके बाद दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई। वहीं, कल 11 बजे नोरा फतेही को पूछताछ के लिए बुलाया गया है| उनका सामना पिंकी ईरानी से कराया जाएगा|



दिल्ली पुलिस ने कहा कि जैकलीन फर्नांडीज से आज पूछताछ की गई। हमने उनसे सुकेश से लिए गए उपहारों और अन्य मुद्दों के बारे में पूछताछ की। जैकलीन को सुकेश से मिलवाने वाली पिंकी ईरानी को भी बुलाया गया था। हम जैकलीन और पिंकी दोनों को फिर से बुलाएंगे और उसी के अनुसार, हम आगे बढ़ेंगे|



दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नोरा फ़तेही को भी कल, 15 सितंबर को बुलाया है। बताते चलें कि, दिल्ली पुलिस ने 2 सितंबर को अभिनेत्री नोरा फतेही से पूछताछ की थी| दिल्ली पुलिस ने नोरा फतेही से सुकेश से मिले तोहफे के संबंध में 50 से ज्यादा सवाल पूछे थे| नोरा फतेही से 50 से ज्यादा सवाल पूछे गए- उन्हें क्या गिफ्ट मिले, किससे बात की, उनसे कहां मुलाकात हुई वगैरह-वगैरह। 



जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ पर दिल्ली पुलिस के क्राइम/EOW स्पेशल CP रविंदर यादव ने कहा कि, “जैकलीन फर्नांडीज से आज पूछताछ हुई ....हमारी टीम ने लंबी पूछताछ की है। हमने मकोका मामले में उनसे पूछताछ की है। सुकेश से किस तरह जैकलीन ने गिफ्ट लिए थे। किस तरह उनका इस्तेमाल किया। उसी के बारे में पूछताछ हुई। 


 अभिनेत्रियों को सुकेश से मिलाने का काम पिंकी ईरानी करती थी

यादव ने कहा कि, “जितनी भी एक्ट्रेस हैं उन्हें सुकेश को मिलाने में पिंकी ईरानी की मुख्य भूमिका रही है| गिफ्ट उपलब्ध कराने में उसने मध्यस्थता की है। कुछ चीजें रह गई हैं जिसके लिए उन्हें फिर से बुलाएंगे। पिंकी को भी फिर से बुलाया जाएगा, बयान के आधार पर चर्चा के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा|


नोरा फ़तेही को पूछताछ के लिए कल बुलाया: EOW

EOW के विशेष CP रवींद्र यादव ने कहा कि,नोरा फ़तेही को हमने कल बुलाया है। पिंकी ईरानी अभी आई हुई है, उनके बयानों में कुछ अंतर्विरोध है। दोनों को सम्मुख कराने और सच को सामने लाने के लिए नोरा और पिंकी दोनों को कल पूछताछ के लिए बुलाया है|


यह भी पढ़ें: पटियाला कोर्ट ने जैकलिन फर्नांडीस को भेजा समन, 26 सितंबर को पेश होने का आदेश 



यह भी पढ़ें: सुकेश के गुनाहों के बारे में जानती थी जैकलीन, फिर भी पैसे- महंगे तोहफे लेती रहीं 



यह भी पढ़ें: ठग सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस ने की पूछताछ 






You May Also Like