200 crore Money Laundering Case: पटियाला कोर्ट ने जैकलिन फर्नांडीस को भेजा समन, 26 सितंबर को पेश होने का आदेश

-दिल्ली की पटियाला अदालत ने जैकलीन को भेजा समन
-26 सितंबर को पेश होने का दिया निर्देश
200 करोड़ का मनी लॉन्ड्रिंग मामला: 200 करोड़ रुपये मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की अदालत ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज समन भेजा|दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को समन जारी करते हुए 26 सितंबर को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है।
प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने जैकलीन फर्नांडीस को सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये के जबरन वसूली मामले की चार्जशीट में आरोपी बनाया था| ईडी ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में फिल्म एक्ट्रेस के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट की| यह चार्जशीट प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत दायर की गई थी|
200 करोड़ रुपये की वसूली के मामले में हाल ही में जैकलीन फर्नांडीज की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून के तहत कुर्क की गई थी| जांज एजेंसी ने धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत 36 साल की एक्ट्रेस की 7.12 करोड़ रुपये की संपत्ति और 15 लाख रुपये नकद को कुर्क करने के लिए एक अस्थायी आदेश जारी किया है क्योंकि इसने इन फंड्स को "अपराध की आय" कहा है|
अभिनेत्री पर आरोप है कि जैकलीन ने चंद्रशेखर से 10 करोड़ रुपये के महंगे गिफ्ट्स भी लिए हैं। पिछले साल दिसंबर में इस मामले में पहली चार्जशीट अतिरिक्त सेशन जज प्रवीण सिंह की अदालत में दायर की गई थी।
बता दें कि इस साल फरवरी में ईडी ने पिंकी ईरानी के खिलाफ भी चार्जशीट दायर की थी। पिंकी वही हैं जिन्होंने सुकेश की पहचान जैकलीन से कराई थी। आरोप है कि पिंकी ईरानी ही जैकलीन के लिए महंगे तोहफे पसंद करती थी और जब सुकेश कीमत दे देता था तो वह उन्हें जैकलीन को दे देती थी। सुकेश ने कई मॉडल और अभिनेत्रियों पर भी करीब 20 करोड़ रुपये लुटाए थे।
You May Also Like

10 Strategies on How to Grow Your Small Business With Marketing

केरल के स्कूलों में अब नहीं होंगे 'बैकबेंचर', फिल्म 'स्थानार्थी श्रीकुट्टन' से मिली प्रेरणा

50 Prompts For Graphic Design: Boost Your Creativity Today

खाद की कालाबाजारी पर किसान त्रस्त, समिति संचालक रामबृक्ष शर्मा पर गंभीर आरोप

250+ Best ChatGPT Prompts For Any Type Of Work
