Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

27 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही अमृत राज ठाकुर की फिल्म 'आह्वाहन' रूढ़वादी परंपरा को तोड़ते हुए नया तर्क रखती है फिल्म की कहानी

  • by: news desk
  • 26 November, 2020
27 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही अमृत राज ठाकुर की फिल्म 'आह्वाहन' रूढ़वादी परंपरा को तोड़ते हुए नया तर्क रखती है फिल्म की कहानी

नई दिल्ली: आह्वान 27 नवम्बर को रूपहले पर्दे पर दस्तक दे रही है। यह एक हिंदी कॉमेडी हॉरर फिल्म है। इस फ़िल्म के लेखक और निर्देशक अमृत राज ठाकुर हैं जिनकी पिछली फिल्म 9 O’Clock 2017 में रिलीज हुई जो सिनेमा प्रेमियों को बहुत ही पसंद आई, साथ ही समीक्षक बंधुओं ने जमकर इस फ़िल्म की खूब तारीफ भी की।




आह्वान में मुख्य भूमिका में देवव्रत सिंह नज़र आएंगे।अभी हाल ही में रिलीज 9 ओ’क्लॉक में मुख्य कलाकार के रूप में देवव्रत सिंह के अभिनय की भूरी भूरी प्रशंसा हुई । आह्वान फ़िल्म में एक बार फिर मुख्य किरदार में अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नज़र आएंगे। फ़िल्म आह्वान में देवव्रत सिंह एक नए तेवर में उमदा अभिनय के साथ लोगो को हँसाने के लिए आ रहे हैं।




इस फ़िल्म की कहानी जहां एक तरफ सामाजिक पृष्ठभूमि पर ताना-बाना रचती हुई अंत में बुराई पर अच्छाई की जीत दर्शाती है वहीं दूसरी तरफ दर्शकों को एक नए कन्टेंट से आनंदमयी रसास्वादन कराते हुए भूत प्रेत के प्रति आदि से चलती आ रही एक रूढ़िवादी परम्परा को तोड़ते हुए एक नया तर्क खड़ा करती है मुख्य भूमिका निभा रहे देवव्रत सिंह जिनकी कई फिल्में समाज मे एक नई बहस खड़ी करती हैं चाहे वो हिंदी फीचर फिल्म “शुद्र” हो या फिर 9 O’Clock. 9 O'Clock में देवव्रत सिंह के अभिनय की प्रसंशा भारत की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म ट्रेड मैगजीन कंप्लीट सिनेमा ने अपने रिव्यू में की वहीं वे शुद्र में लाला के किरदार से लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहे। 




हिंदी फीचर फिल्म आह्वान के लेखक व निर्देशक अमृत राज ठाकुर से वार्ता हुई तो उनका कहना है कि आर्ट समाज का आईना है। हम सभी लोगों का प्रयास है कि दर्शकों को मनोरंजन के साथ -साथ एक संदेश भी मिले। इस संदेश को प्रसारित करने के लिए आह्वान 27 नवम्बर 2020 को सिनेमा घरों में दस्तक दे रही है। हमे उम्मीद है जैसे दर्शकों ने ट्रेलर को पसंद किया वैसे फ़िल्म भी पसंद आएगी। इस फ़िल्म की कहानी, प्रस्तुतिकरण, अभिनय और मनोरंजन दर्शकों का दिल जीत लेगी।





इस फ़िल्म की शूटिंग नेपाल के तराई से सटे बिहार प्रदेश के अररिया और फारबिसगंज में की गयी है। इस फ़िल्म को संगीत से सजाया है दीपक और कुंदन ने। छायांकन नरेंद्र पटेल का है और बैकग्रॉउण्ड स्कोर राजीव मुखर्जी, वहीं एडिटिंग राजेश लाल और अवधेश प्रताप वर्मा ने किया।इस फ़िल्म में देवव्रत सिंह के अलावां अमित रंजन, मुस्कान सिन्हा, सुकृति, नैना, मनीषा, आर्या, दीपक, दानिश, कृष्णा और अतिथि भूमिका में अमृत राज ठाकुर शिरकत करते नज़र आएंगे ।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन