Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बिहार: वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर PM मोदी की फोटो देख भन्नाए मांझी , बोले-यदि तस्वीर लगाने का इतना ही शौक़ है तो कोरोना से हो रही मौतों के डेथ सर्टिफिकेट पर भी...

  • by: news desk
  • 24 May, 2021
बिहार: वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर PM मोदी की फोटो देख भन्नाए मांझी , बोले-यदि तस्वीर लगाने का इतना ही शौक़ है तो कोरोना से हो रही मौतों के डेथ सर्टिफिकेट पर भी...

पटना: बिहार में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में वैक्सीन सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर होने पर विवाद बढ़ता जा रहा है| टीकाकरण के प्रमाण पत्र पर पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर सहयोगी दल लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं| बिहार में NDA सरकार में साझीदार हम पार्टी ने भी निशाना साधा है।



नीतीश सरकार में दो सहयोगी जीतन राम मांझी ने वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगाए जाने पर आपत्ति जताई| उन्होंने सोमवार को भी एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा, ‘वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर यदि तस्वीर लगाने का इतना ही शौक है तो कोरोना से हो रही मृत्यु के डेथ सर्टिफिकेट पर भी तस्वीर लगाई जाए|’ दरअसल, पूर्व CM जीतन राम मांझी ने रविवार को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है।



जीतन राम मांझी ने ट्वीट किया,''वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर यदि तस्वीर लगाने का इतना ही शौक़ है तो कोरोना से हो रही मृत्यु के डेथ सर्टिफिकेट पर भी तस्वीर लगाई जाए। यही न्याय संगत होगा।




हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार रात ट्वीट कर कहा ,''को-वैक्सीन का दूसरा डोज़ के उपरांत मुझे प्रमाण-पत्र दिया गया जिसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी है। देश में संवैधानिक संस्थाओं के सर्वेसर्वा राष्ट्रपति हैं इस नाते उसमें राष्ट्रपति की तस्वीर होनी चाहिए,वैसे तस्वीर ही लगानी है तो राष्ट्रपति के अलावा P.M स्थानीय C.M की भी तस्वीर हो।




जीतन राम मांझी ने रविवार (23 मई) को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। उस दौरान उन्होंने कोरोना टीकाकरण के प्रमाण पत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर होने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति देश के सभी संवैधानिक संस्थानों में से एक हैं। ऐसे में प्रमाण पत्र पर राष्ट्रपति की तस्वीर होनी चाहिए। बता दें कि मांझी की इस टिप्पणी के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई।



जीतन राम मांझी ने रविवार (23 मई) को ट्वीट किया था,''आज कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज महकार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर लिया। आग्रह है आप सभी कोविड वैक्सीन ज़रूर लें और इसे लेने के लिए दूसरों के प्रेरित करें।








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन