Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

भदोही में सहायक अध्यापक का हत्यारा गिरफ्तार: प्रेमिका की कहीं और तय हो गई थी शादी, प्रेमी ने दोस्तों संग मिलकर पिता को बेरहमी से मार डाला..फिर शव को पीलर में बाँधकर तालाब में गाड़ दिया

  • by: news desk
  • 04 April, 2022
भदोही में सहायक अध्यापक का हत्यारा गिरफ्तार: प्रेमिका की कहीं और तय हो गई थी शादी, प्रेमी ने दोस्तों संग मिलकर पिता को बेरहमी से मार डाला..फिर शव को पीलर में बाँधकर तालाब में गाड़ दिया

● सनसनीखेज अध्यापक हत्याकांड का मास्टरमाइंड अभिषेक धरकार गिरफ्तार

● प्रेमिका की शादी अन्यत्र तय होने से छुब्ध होकर अपने साथियों के साथ मिलकर की थी हत्या 

● घटना में प्रयुक्त आला-कतल (लाठी),काली मिर्च पाउडर स्प्रे तथा साइकिल बरामद 



भदोही: यूपी के दोही में प्रेम प्रसंग में रोड़ा बने प्रेमिका के पिता अध्यापक अरविंद कुमार को प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया| प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय किए जाने पर प्रेमी ने ये कदम उठाया है| अध्यापक अरविंद कुमार हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने सोमवार को किया| कल यानी रविवार को प्रेमिका के पिता का शव तालाब में मिला था| पड़ताल में जुटी पुलिस ने अरविंद कुमार हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर का खुलासा करके प्रेमी अभिषेक धरकार को गिरफ्तार किया है,जबकि 2 युवक फरार है|


 पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी । सनसनीखेज निर्मम हत्याकाण्ड का 24 घण्टे के अन्दर खुलासा| हत्या काण्ड का मास्टर माइण्ड अभिषेक धरकार गिरफ्तार| 2 अन्य साथी फरार| प्रेमिका की शादी अन्यत्र तय होने से छुब्ध होकर पूर्व नियोजित साजिश के तहत अपने साथियों के साथ मिलकर की थी हत्या| घटना में प्रयुक्त आला -कत्ल (लाठी),साइकिल तथा काली मिर्च का पाउडर बरामद|



3 अप्रैल 2022 को थाना चौरी क्षेत्र अन्तर्गत निवासिनी ज्योति रानी पत्नी अरविन्द कुमार निवासी ग्राम अमवाखुर्द थाना चौरी जनपद भदोही द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि  02 अप्रैल को सायं 7.30 बजे उनके पति अपने मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति से बात करते घर से निकले और लौटकर घर नही आये । लगभग रात 9.00 बजे उनको फोन मिलाया गया तो उनका मोबाइल नही लग रहा था। 03.04.22 को समय करीब 06.00 घर की महिलायें उनको खोजती हुई सड़क पर स्थित नये घर की तरफ जा रही थीं कि रास्ते में चन्द्रमा सिंह के गेहूँ खेत में पति का चप्पल ,खून के निशान तथा स्प्रे गिरा दिखाई दिया। 



आदित्य नरायण,बिरेन्द्र कुमार टण्डन आदि द्वारा खेत के बगल में पानी भरे गड्ढ़े में घुसकर देखा गया तो मेरे पति का हत्या कर सीमेन्ट के पीलर में बाँधकर गाड़ा गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना चौरी पर मृतक की पत्नी की लिखित तहरीर पर FIR पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी।



पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार द्वारा क्राइम ब्रांच व थाना चौरी को अलग-अलग टीम बनाकर घटना का शीघ्र अनावरण करने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कठिन परिश्रम व अथक प्रयास से 24 घण्टे के अन्दर घटना में शामिल मास्टर माइण्ड अभिषेक धरकार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।



पूछताछ में खुले राज

पूछताछ में अमवा खुर्द निवासी अभिषेक धरकार ने बताया कि मै मृतक अरविन्द मास्टर की लड़की से प्रेम करता था। मेरी प्रेमिका की शादी उसके घर वालों द्वारा अन्यत्र तय कर दिया गया था। मुझे इस शादी से आपत्ति थी। मैने अपने साथी किशन यादव व विवेक पाल को 25 हजार रूपये देने की बात कर गुरू जी हत्या के लिए तैयार कर लिया। तय योजना के मुताबिक मैने फ्लीप कार्ट से काली मिर्च पाउडर का स्प्रे मंगाया था। 



घटना के दिन शायं लगभग 7.00 बजे अपने दोस्त किशन के मोबाइल से फोन करके अरविन्द गुरूजी को मिलने के लिए बिमल सिंह के बागीचे में बुलाया। चूकि मृतक कद-काठी से मजबूत थे इस लिए बातचीत के दौरान मैने मृतक के आँखों में स्प्रे मार दिया जिससे मृतक को दिखाई देना बन्द हो गया| तब मेरे दोनो साथी किशन यादव व विवेक पाल जो पहले से घात लगाये बागीचे में मौजूद थे, हम तीनों लोगों ने मिलकर मृतक को जमीन पर गिराकर पीट-पीट कर मार डाला|



तत्पश्चात मै अपने घर से साइकिल से रस्सी लेकर आया तथा मेरे साथियों द्वारा मृतक को घसीटते हुए गेहूँ के खेत मे ले गये तथा गुप्ता के मकान के बगल से एक सीमेन्ट का पीलर लेकर आये तब हम तीनों ने मिलकर मृतक का हाथ व पैर पीलर में बाँधकर बगल के पानी भरे गड्ढे में ले जाकर गाड़ दिया और अपने -अपने घर चले गये। सुबह जब मृतक के परिवार वालों द्वारा शव ढूढ़ लिया गया| तो मै डर गया और आज मै कहीं दूर भागने की ही फिराक में था कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।



रविवार सुबह तालाब में मिला था शव

भदोही जिले के अमवा गांव निवासी सहायक अध्यापक अरविंद (45) की 2 अप्रैल की देर शाम हत्या कर दी गई और शव को तालाब में गाड़ दिया गया। 3 अप्रैल सुबह ग्रामीणों ने शव को तालाब में देखा सनसनी मच गई। शव मिलने की सूचना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच में जुट गई। 



अरविंद का शव जिस तालाब से मिला वह उनके घर से करीब  800 मीटर की दूरी पर है।  चौरी थाना क्षेत्र के अमवा गांव निवासी अरविंद घर से करीब पांच किलोमीटर दूर  स्थित जगदीशपुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। 






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन