Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती में 'चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह' का शुभारंभ: DM ने 'सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन' को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, लोगों को दिलाई शपथ..

  • by: news desk
  • 18 April, 2022
बस्ती में 'चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह' का शुभारंभ: DM ने 'सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन' को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, लोगों को दिलाई शपथ..

बस्ती:  जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट परिसर से सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होने सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु लोगों को शपथ दिलाया। उन्होने शपथ दिलाया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करूगा, कार-चीप चलाते समय सीटबेल्ट लगाउगा। प्रचार वाहन में प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाषण भी बजाया जा रहा था। 



 उन्होने शपथ दिलाया कि कभी भी शराब पीकर गाड़ी नही चलाउगा, कभी भी वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नही करूंगा। हमेंशा ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के अन्य सभी प्रपत्र साथ में रखुंगा। कभी भी तेज गति से वाहन नही चलाउंगा। हमेंशा एंबुलेंस एवं अग्निशमन वाहन को आगे जाने के लिए तुरन्त साइड दूंगा|



 उन्होने शपथ दिलाया कि लेन के अनुशासन का पालन करूंगा, कभी भी सड़क की गलत साइड से ओवरटेकिंग नही करूंगा, आखो तथा वाहन की नियमित रूप से जॉच कराउंगा। साथ ही नियमित सर्विस कराउंगा ताकि पर्यावरण प्रदूषित न हों। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सूरज यादव, एआरटीओ रविकान्त शुक्ला, पीटीओ राजेन्द्र प्रसाद, टीएसआई कामेश्वर सिंह, संजय कुमार दास, सभाजीत पाल, शिवरतन, रामानुज, विनीत श्रीवास्तव तथा हाथो में तख्ती लिए वालंटियर्स मौजूद रहें।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन