Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को तेज रफ्तार बस ने मारी टक्कर, करीब 20 लोग घायल

  • by: news desk
  • 11 August, 2022
बस्ती: अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को तेज रफ्तार बस ने मारी टक्कर, करीब 20 लोग घायल

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में बस्ती के नेशनल हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी पिकअप में तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। हादसे में करीब 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को हरैया सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सभी लोग गोरखपुर और देवरिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं।



छावनी थाना क्षेत्र के राम जानकी तिराहे पर पिकअप को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। पिकअप सवार सभी लोग अयोध्या में आयोजित होने वाले श्रावण मेले में शामिल होने गए थे, वहां से लौटते समय हादसा हो गया। हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटनाग्रस्त पिकअप में कई श्रद्धालु फंस गए। 



हादसे में 19 श्रद्धालु घायल हुए। पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से पिकअप में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।



 हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से 'पलटी' श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर 

 इससे पहले आज सुबह ही जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में अयोध्या से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई|  कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुधौरा के पास नेशनल हाईवे पर अज्ञात तेज रफ्तार बसकी टक्कर से श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई| इससे करीब 32 लोग गंभीर घायल हो गए| बुधवार को यह सभी लोग अयोध्या में लगे श्रावण महीने के मेले से वापस अपने घर जा रहे थे| ट्रैक्टर-ट्राली में लगभग 30-35 लोग थे सवार | 


अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए ‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें कर पीएम पद की गरिमा को गिराना बंद कीजिए, मोदी जी: राहुल गांधी



कांग्रेस की 17 अगस्त से देशभर में “महंगाई चौपाल”, 28 अगस्त को दिल्ली में “महंगाई पे हल्ला बोल” रैली 






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन