Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: छावनी इलाके में दिनदहाडे 3 बाइक सवारों ने CSC संचालक से लूटे पैसों से भरा बैग, लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस

  • by: news desk
  • 02 June, 2021
 बस्ती: छावनी इलाके में दिनदहाडे 3 बाइक सवारों ने CSC संचालक से लूटे पैसों से भरा बैग, लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस

 बस्ती:  उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में SBI बैंक से पैसा निकाल कर वापस जा रहे ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 3 बाइक सवार लुटेरों ने पैसों से भरा बैग लूट लिए। आज यानी मंगलवार को थाना छावनी क्षेत्र में SBI बैंक से पैसा निकाल कर वापस जा रहे ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से रास्ते में ही 3 बाइक सवार लुटेरों ने असलहे के बल पर पैसों भरा बैग लूटकर फरार हो गए है| बैग में ढाई लाख रुपये  बताये जा रहे है|



 घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्त के साथ थाना हर्रैया और छावनी पुलिस भी पहुंची| एसपी व अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। परंतु लुटेरे तब तक पुलिस की पहुंच से दूर जा चुके थे| ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं| फिलहाल पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ ही पूछताछ कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है।




घटना मंगलवार करीब 11 बजे विक्रमजोत- छावनी के बीच उस समय हुई जब SBI बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करने वाले छावनी के निवासी अर्जुन प्रसाद के SBI बैंक से कैश निकालकर वापस अपने ग्राहक सेवा केंद्र जा रहे थे। इस बीच विक्रमजोत- छावनी के बीच सवार तीन बाइक सवार 3 लुटेरों ने तमंचे के बल पर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को रोक लिया तथा रुपयों से भरा बैग छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए भाग गए।



पीड़ित CSC संचालक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्त ने चेकिंग कराई परंतु तब तक लुटेरे पुलिस की पकड़ से दूर जा चुके थे।




खम्हरिया गांव निवासी संचालक अर्जुन प्रसाद थाना क्षेत्र के नगरा बदली बाजार में ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह 83 हजार 200 रुपया बजरंग बली फीलिंग स्टेशन व भारतीय स्टेट बैंक चपिलांव से एक लाख 18 हजार रुपये निकाल कर विक्रमजोत अमारी मार्ग से नगरा बदली स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर जा रहे थे।


अभी वह बंजरिया गांव के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से मोटर साइकिल पर सवार तीन युवकों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। उनके रुकते ही मोटर साइकिल की चाबी निकाल कर मारने लगे। विरोध करने पर तमंचे के तानते हुए सिर पर वार कर दिया। इसके बाद रुपया रखा बैग लूट लिया और फरार हो गए। अर्जुन के मुताबिक तकरीबन 40 हजार रुपये उसके पास पहले से थे। बाकी दोनों जगह से मिली रकम मिलाकर करीब ढाई लाख रुपये बैग में रखकर वह टूटीभीटी-विक्रमजोत मार्ग से नगरा बदली स्थित ग्राहक सेवा केंद्र जाने के लिए निकल पड़ा।


 सूचना पर हरकत में आई छावनी पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। घटना की जानकारी होते ही एसपी आशीष श्रीवास्तव, एएसपी दीपेंद्र चौधरी व सीओ हर्रैया शेष मणि उपाध्याय मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए। संचालक से घटना के बारे में पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।



ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से हुई लूट मामले में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया,''थाना छावनी के निवासी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक अर्जुन प्रसाद को तीन बाइक सवारों ने रोक करके रुपयों से भरा बैग छीन लिया और भाग गए| संचालक की तहरीर पर तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाना छावनी पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| लूट का खुलासा जल्द से जल्द कर दिया जाएगा।




बदमाशों ने मास्क लगा रखा था, लिहाजा उनका चेहरा ढका था। एसपी ने एसबीआई चपिलांव, पेट्रोल पंप व घटनास्थल का मुआयना कर पूछताछ की। पेट्रोल पंप से लेकर बैंक और घटनास्थल के आसपास व मार्ग पर स्थित दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। बदमाशों के हुलिए की मदद से भी पुलिस तीनों को ट्रेस करने के प्रयास में जुटी है।




सीएसपी संचालक अर्जुन प्रसाद ने बताया कि नगरा बदली में स्थित एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र पर अच्छी सुविधा मिलने के कारण काफी लेनदेन होता है। विक्रमजोत के बजरंगबली फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप और भारतीय स्टेट बैंक चपिलांव शाखा से नगदी लेता था। सुरक्षा के लिहाज से वह बैंक और पेट्रोल पंप से पैसा लेने के लिए प्रतिदिन रास्ता अदल-बदल कर आता-जाता था। माना जा रहा है कि बदमाशों को अर्जुन प्रसाद के इन रास्तों के बारे में पहले से जानकारी रही होगी। अर्जुन के मुताबिक मास्क लगाए होने के कारण वारदात के दौरान बदमाशों का चेहरा नहीं देख सका। बैग छीनने के बाद बदमाश अमारी की तरफ भागे। थोड़ा आगे जाकर दुबरा निर्वहन गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर मुड़कर फरार हो गए।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन